इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का आज सुबह ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। आज सुबह चार बजे के आसपास आरसीबी का ट्विटर हैंडल किसी अज्ञात ने हैक कर लिया और उसी हैंडल से लगातार कई ट्वीट किये, जो क्रिकेट से सम्बंधित नहीं थे। ट्विटर पर बैंगलोर और क्रिकेट फैन्स ने इस घटना को संज्ञान में लिया और फिर बाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस की पुष्टि करते हुए इन्स्टाग्राम पर ट्विटर हैक होने को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है। आरसीबी ने ट्विटर को टैग करते हुए इस मसले को जल्द से जल्द सुलझाने का अनुरोध किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन्स्टाग्राम पर आधिकारिक बयान जारी किया और लिखा कि, '21 जनवरी की सुबह 4 बजे के आसपास आरसीबी का ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया और उसके बाद से हमने अकाउंट को चलने के सभी अधिकार खो दिए हैं। ट्विटर द्वारा दिए गए सभी सुरक्षा के चलते यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हाथ से बाहर हो गई है। हम किसी भी तरह कि ट्वीट और रीट्वीट को एंडोर्स और सपोर्ट नहीं करते है, जो भी आज किये गए है। हम ट्विटर सपोर्ट टीम के साथ इस मसले को सुलझाने की कोशिश जल्द से जल्द कर रहे हैं हम जल्द ही लौटेंगे।'
आपको बता दें कि जिस अज्ञात ने आरसीबी का अकाउंट हैक किया था। उसने इस ट्विटर हैंडल का नाम और प्रोफाइल फोटो बदल दी और साथ ही कई उल्टे-पुल्टे ट्वीट किये, जिनका क्रिकेट से कोई सम्बन्ध नहीं था। अज्ञात हैकर ने आरसीबी का नाम बदलकर बोर्ड एप याच क्लब रखा साथ ही प्रोफाइल फोटो में अजीब सी तस्वीर लगाईं। इसके साथ ही इस अकाउंट के बायो में उन्होंने अपनी वेबसाइट का लिंक भी जोड़ा। हालांकि अभी रोयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस अकाउंट के अपने कुछ अधिकार वापस पा लिए हैं लेकिन कुछ ट्वीट अभी भी टाइमलाइन पर दिख रहे हैं।