IPL 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत यूएई में 19 सितंबर को होगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने अपने कप्तान विराट कोहली सहित खिलाड़ियों के मस्तीभरे फोटो शेयर करके फैंस की पुरोनी यादें ताजा कर दीं हैं। यह फोटोज पिछले संस्करण की शुरूआत से पहले नेट्स सेशन के समय के है।
यह फोटो उस समय का है जब आरसीबी के नेट्स सेशन में 'यॉर्कर चैलेंज' चल रहा था। यह यॉर्कर करने का मजेदार अभ्यास था। आरसीबी ने इस समय के चार फोटोज अपलोड किए हैं। पहली फोटो में विराट कोहली और मोहम्मद सिराज जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं जबकि दूसरे में कप्तान के साथ नवदीप सैनी दिखे।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली तीसरे फोटो में जोर से हंसते हुए दिख रहे हैं जबकि चौथे फोटो में कोहली के साथ एबी डीविलियर्स भी गेंदबाजों का हौसला बढ़ाते हुए नजर आए।
बता दें कि आईपीएल 2020 में विराट कोहली की आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी और वह चौथे स्थान पर रही थी।
आईपीएल 2021 में आरसीबी का प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी ने 7 में से 5 मैच जीते और अंक तालिका में वह तीसरे स्थान पर थी। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं।
आरसीबी में ग्लेन मैक्सवेल और काइल जेमिसन का आना शानदार रहा। मैक्सवेल और जेमिसन ने बल्ले व गेंद से अपना प्रभाव फैलाया और आरसीबी की जीत में अहम भूमिकाएं निभाईं। अब आईपीएल के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर को होगी तो आरसीबी को उम्मीद होगी कि वो अपना विजयी प्रदर्शन जारी रखे। आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल-14 के दूसरे चरण का पहला मैच खेला जाएगा। यूएई के दुबई, शारजाह और अबुधाबी में आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे।
बीसीसीआई ने फैसला किया है कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में कुल सात डबल-हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। सप्ताहांत के अलावा मंगलवार (28 सितंबर), गुरुवार (7 अक्टूबर) और शुक्रवार (8 अक्टूबर) को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे।
दिल्ली कैपिटल्स एकमात्र फ्रेंचाइजी है जो दोपहर के तीन मुकाबले खेलेगी जबकि आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स एक-एक मैच दोपहर का खेलेंगी। अन्य चार टीमें दोपहर में दो मैच खेलेंगी।