T20 World Cup 2024: हार्दिक पांड्या की बढ़ी टेंशन, वर्ल्ड कप में उपकप्तानी के लिए सामने आया नया नाम; रिपोर्ट में खुलासा

Neeraj
ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप में निभाएंगे उपकप्तान की भूमिका?
ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप में निभाएंगे उपकप्तान की भूमिका?

Rishabh Pant vs Hardik Pandya: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 में हुए खतरनाक एक्सीडेंट के बाद, आईपीएल 2024 के जरिये मैदान पर वापसी की। हालाँकि, पिछले सीजन की तरह इस बार भी उनके लीग में खेलने की पूरी उम्मीद नहीं थी, लेकिन पंत ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आखिरकार जबरदस्त वापसी की है। आईपीएल 2024 में किये गए शानदार प्रदर्शन का ईनाम उन्हें मिल सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट्स की मानें, तो बाएं हाथ का विकेटकीपर बल्लेबाज आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के उपकप्तान की भूमिका निभा सकता है। ऋषभ पन्त का नाम उपकप्तानी में आने के बाद हार्दिक पांड्या की टेंशन बढ़ गई है।

1 मई को बीसीसीआई के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की बैठक होने की उम्मीद है, जिसमें ऋषभ पंत को एक बार भारत की टी20 टीम की उपकप्तानी देने पर विचार किया जा सकता है। पंत दिसंबर 2022 में एक्सीडेंट के बाद चोटिल होने से पहले लम्बे समय तक इस जिम्मेदारी को संभाले हुए थे। पंत ने जून 2022 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व भी किया था। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अब वह टीम की उपकप्तानी सँभालने के पसंदीदा दावेदार होंगे।

हालाँकि, पंत के लिए इस पद को हासिल करना आसान नहीं होगा। उन्हें इसमें हार्दिक पांड्या से टक्कर मिलेगी, जो इस जिम्मेदारी को हासिल करने के एक और दावेदार हैं। पंत का पलड़ा इसमें इसलिए भारी है, क्योंकि उनकी कप्तानी में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दूसरी तरफ, पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस लगातार संघर्ष करती दिख रही हैं। एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर मौजूदा सीजन में पांड्या की फैंस जमकर आलोचना भी कर रहे हैं।

टी20 में बतौर कप्तान ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 5 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें टीम ने दो मैच जीते हैं और दो मैच हारे है। इस दौरान एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला था। दूसरी तरफ, आईपीएल में पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 40 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 21 मैचों में उसने जीत हासिल की है और 18 मैचों में हार का सामना किया है। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।

टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या का कप्तानी में रिकॉर्ड

टी20 अंतरराष्ट्रीय में हार्दिक पांड्या को कप्तानी में ऋषभ पंत से ज्यादा अनुभव है। पांड्या ने 16 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है और 10 मैच टीम ने जीते हैं। इस दौरान पांच मैचों में टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। आईपीएल में हार्दिक पांड्या की कप्तानी के आंकड़ों को देखें, तो उन्होंने 40 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है। इस दौरान टीम को 25 मैचों में जीत मिली है और 15 में मात मिली है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now