भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम की फोटोज के पीछे की कहानी को याद किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पंत ने फोटो के पीछे की कहानी को दोबारा याद किया।
इनमें से एक फोटो पूर्व कप्तान एमएस धोनी की है। इस फोटो में पंत को बर्थडे ब्वॉय एमएस धोनी के करीब देखा जा सकता है। धोनी का चेहरा पूरी तरह रंगा हुआ है, जो देखने में लगता है कि केक लगाया गया है।
हालांकि, पंत ने याद किया कि केक पर इतनी क्रीम नहीं थी, तो ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने धोनी के चेहरे पर इसे लगाने के लिए नई तरकीब अपनाई। जडेजा ने दही लिया और धोनी के चेहरे पर लगा दिया।
पंत ने कहा, 'यहां ऐसा हुआ कि हम लोग माही भाई के चेहरे पर केक लगा रहे थे और जड्डू भाई दही लेकर आए व उनके चेहरे पर लगा दिया। केक बहुत नरम या क्रीम वाला नहीं था, तो इसलिए उन्होंने दही लगा दिया। तब हमने उनकी फोटोज ली और हम सब खूब हंसे।'
धोनी ने पंत को दी थी ये सलाह
पंत ने इसके अलावा अपना वनडे डेब्यू याद किया, जब धोनी ने उन्हें कैप सौंपी थी। पंत ने कहा कि धोनी से कैप मिलना विशेष है क्योंकि वह उन्हें बहुत मानते हैं। पंत ने धोनी की सलाह याद करते हुए बताया, 'धोनी ने मुझे कहा कि अपने खेल का आनंद उठाओ।'
बता दें कि हाल ही में नितीश राणा ने खुलासा किया था कि एमएस धोनी पंत के लिए भगवान की तरह है।
राणा ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, 'पंत धोनी भाई को बहुत मानता है। वो इस हद तक माही भाई को मानता है कि जागे तो उन्हें देखे और सोए तो वहां माही भाई हो। वो मुझसे कह चुका है- क्यों लोग मेरी तुलना माही भाई से करते हैं। मैं तुलना के लायक नहीं हूं।'
राणा ने आगे कहा, 'पंत ने अपने हाथ जोड़कर कहा- मेरी माही भाई से तुलना बंद करो, मेरा बल्ला और सबकुछ ले लो। मैं नहीं खेलना चाहता, लेकिन माही भाई से मेरी तुलना मत करो। वो मेरे लिए भगवान जैसे हैं।'