भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होगी टी20 सीरीज, पूरे कार्यक्रम की हुई घोषणा

Rahul
Photo Courtesy : Road Safety World Series X
Photo Courtesy : Road Safety World Series X

एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में सयुंक्त रूप से हो रहा है, जहाँ मौजूदा खिलाड़ी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे है। लेकिन इसी बीच एशिया की तीन टीमों, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की घोषणा हुई है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के समक्ष 'नो हॉन्किंग ट्वेंटी-20 सीरीज का पहला संस्करण मुंबई में 16 से 18 सितम्बर के बीच खेला जायेगा, जिसमें केवल 3 मुकाबले आयोजित होंगे।

'नो हॉन्किंग ट्वेंटी-20 सीरीज' लोकप्रिय रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का विस्तार है, जो सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और सूचना एवं प्रौद्योगिकी और युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समर्थित है। इस श्रृंखला में इंडिया लेजेंड्स, श्रीलंका लेजेंड्स और बांग्लादेश लेजेंड्स सभी एक ही उद्देश्य के लिए एकजुट हुए हैं, जोकि सड़कों पर सुरक्षित वातावरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ अत्यधिक हॉर्न बजाने के माध्यम से शोर के स्तर को कम करने पर भी ध्यान केंद्रित करने पर है, जो देश में एक गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है।

इस टी20 सीरीज के सभी मैचों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स और यूरोस्पोर्ट्स इंडिया पर होगा और सभी मैच शाम 7:30 बजे से खेले जायेंगे। इन सभी मैचों का आयोजन मीरा-भायंदर (पश्चिम) के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मैदान पर होगा। आपको बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पिछले दो संस्करणों को इंडिया लेजेंड्स ने अपने नाम किया है, जिसमे सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद रहे थे और उम्मीद लगाई जा रही है कि ये सभी स्टार खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान पर इस टी20 सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं।

नो हॉन्किंग ट्वेंटी-20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम

मैच 1: 16 सितंबर - बांग्लादेश लेजेंड्स बनाम श्रीलंका लेजेंड्स।

मैच 2: 17 सितंबर - इंडिया लेजेंड्स बनाम श्रीलंका लेजेंड्स।

मैच 3: 18 सितंबर - इंडिया लेजेंड्स बनाम बांग्लादेश लेजेंड्स।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment