SA vs AUS : पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के तीन युवा खिलाड़ी एकसाथ करेंगे डेब्यू, कप्तान भी होगा नया

Photo Courtesy: cricket.com.au
Photo Courtesy: cricket.com.au

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका (SA vs AUS) के दौरे पर गई हुई है, जहां उन्हें 3 टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे की शुरुआत 30 अगस्त को डरबन में होने वाले पहले टी20 मैच के साथ होगी। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के काफी ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार ऑस्ट्रेलियन टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं। बतौर कप्तान मार्श अपने पहले अंतररष्ट्रीय टी20 मैच में ही तीन युवा खिलाड़ियों का डेब्यू कराने वाले हैं। इनमें मैट शॉर्ट (Matt Short), आरोन हार्डी (Aaron Hardie), और स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) का नाम शामिल है।

इन तीनों युवा खिलाड़ियों ने बिग बैश लीग यानी बीबीएल में खूब धमाल मचाया है। बीबीएल में अपने दमदार प्रदर्शनों की बदौलत इन तीनों को एक साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में होने वाले पहले टी20 मैच में डेब्यू करने का मौका मिल रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टी20 टीम में किए 9 बदलाव

29 अगस्त, मंगलवार दोपहर को, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की कि अनकैप्ड खिलाड़ी मैट शॉर्ट, आरोन हार्डी और स्पेंसर जॉनसन को किंग्समीड में सीरीज के शुरुआती मैच के लिए चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने इस टी20 मैच में पिछले टी20 से 9 बदलाव किए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के इन तीन नए खिलाड़ियों में से मैट शॉर्ट एक सलामी बल्लेबाज हैं, जो पहले टी20 मैच में ट्रविस हेड के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा आरोन हार्डी एक ऑलराउंडर हैं, और वह बल्लेबाजी क्रम में नंबर-7 पर खेल सकते हैं। वहीं, इस मैच में डेब्यू करने वाले तीसरे खिलाड़ी स्पेंसर जॉनसन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में मिचेल स्टार्क का उत्तराधिकारी भी बोला जाता है। लिहाजा, जॉनसन को हम नई गेंद के साथ शुरुआत करते हुए देख सकते हैं।

पहले टी20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई XI: मैट शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़ैम्पा, स्पेंसर जॉनसन

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now