SA vs AUS : डेविड वॉर्नर ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, शतकों के मामलों में पीछे छोड़ा

2nd Betway One Day International: South Africa v Australia
2nd One Day International: South Africa v Australia

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच आज सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 392 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जिसमें सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) का अहम योगदान रहा। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शतक लगाये और अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। डेविड वॉर्नर ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। वॉर्नर ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिए हैं और सचिन तेंदुलकर के 45 शतक के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया है।

डेविड वॉर्नर ने वनडे फॉर्मेट में अपना 20वां शतक लगाया तो टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम 25 शतक है और टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 1 शतक जमाया है। एक सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने 46वां शतक जमाया और सचिन तेंदुलकर के 45 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर वॉर्नर आ गए हैं तो दूसरे पर सचिन तेंदुलकर मौजूद है, जबकि तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के धुआंधार बल्लेबाज रहे क्रिस गेल बने हुए जिनके नाम एक सलामी बल्लेबाज के रूप में 42 शतक हैं। सनथ जयसूर्या 42 व मैथ्यू हेडन 40 शतक के साथ इस लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर है।

आपको बता दें की मौजूदा क्रिकेट में डेविड वॉर्नर के बाद रोहित शर्मा के सबसे ज्यादा शतक है, जिन्होंने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अभी तक 39 शतक जमाये हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने 93 गेंदों पर 106 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा इस मुकाबले में मार्नस लैबुशेन ने भी 125 रनों की शानदार पारी खेली है, जिसमें 19 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now