SA vs AUS : ऑस्‍ट्रेलिया के विशाल स्‍कोर से भी संतुष्‍ट नहीं हुए मार्नस लैबुशेन, प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद दिया बड़ा बयान

मार्नस लैबुशेन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जमाया (Photo Courtesy - X)
मार्नस लैबुशेन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जमाया (Photo Courtesy - X)

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को दूसरे वनडे में 123 रन से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। ऑस्‍ट्रेलिया की जीत के हीरो डेविड वॉर्नर (106) (David Warner) और मार्नस लैबुशेन (124) (Marnus Labuschagne) रहे, जिन्‍होंने टीम को 392/8 के विशाल स्‍कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

मार्नस लैबुशेन ने 99 गेंदों में 19 चौके और एक छक्‍के की मदद से 124 रन बनाए और उन्‍हें इस शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लैबुशेन ने मैच के बाद कहा, 'दोस्‍तों और परिवार के सामने रन बनाना हमेशा अच्‍छा लगता है। कुछ अतिरिक्‍त दबाव भी होता है।'

मार्नस लैबुशेन ऑस्‍ट्रेलिया के विशाल स्‍कोर से भी संतुष्‍ट नजर नहीं आए। उन्‍होंने कहा, 'मेरे ख्‍याल से हमने कुछ रन कम बनाएं। मैं और खुलकर खेलता तो हम 430 रन का स्‍कोर बना सकते थे। खुश हूं कि हमारी टीम ने कैसे एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका पर पूरे समय दबाव बनाए रखा।'

मार्नस लैबुशेन ने वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में चयन नहीं होने पर भी अपनी चुप्‍पी तोड़ी है। उन्‍होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्‍सी से उनकी इस बारे में बातचीत हो चुकी है।

लैबुशेन ने कहा, 'वर्ल्‍ड कप में चयन मेरे हाथ में नहीं हैं। अगर मैं घर गया तो अपनी बेटी से मिलूंगा और अगर वर्ल्‍ड कप में गया तो अपने देश के लिए खेलूंगा। मेरा काम अपनी क्षमता के मुताबिक सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करना है।'

बता दें कि ब्‍लोएमफोंटीन में खेले गए मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 392 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 41.5 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मंगलवार को खेला जाएगा। कंगारू टीम की कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now