ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने डेविड वॉर्नर (106) (David Warner) और मार्नस लैबुशेन (124) (Marnus Labuschagne) के शतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को शनिवार को दूसरे वनडे में 123 रन के विशाल अंतर से मात दी।
ऑस्ट्रेलिया ने ब्लोएमफोंटीन में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 392 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 41.5 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हुई। मिचेल मार्श के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा वनडे मंगलवार को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी जीत के बाद कप्तान मिचेल मार्श ने इसे ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार दिन करार दिया। मिचेल मार्श ने मैच के बाद कहा, 'अविश्वसनीय। ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार दिन। पैट और रोन ने घरेलू क्रिकेट का माहौल जिस तरह तैयार किया, उसके लिए उन्हें श्रेय देना होगा। टीम ने इतना बेखौफ होकर खेला। भविष्य के लिए यह शानदार बात है।'
मिचेल मार्श ने नाथन ऐलिस की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'ऐलिस शानदार टीम मैन हैं और जब भी उनके हाथ में गेंद होती है तो अपना 100 प्रतिशत देते हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के भविष्य हैं और उनके लिए काफी मौके आएंगे।'
इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दोनों शतकवीरों की भी तारीफ की। मार्श ने कहा, 'डेविड वॉर्नर और मार्नस लैबुशेन दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमारा इरादा था कि अपना बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करें और हम उसमें कामयाब हुए। मैं भारत में गेंदबाजी शुरू करूंगा और रिवर्स स्वीप शॉट से दूरी बनाऊंगा।'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के बारे में बात करते हुए मिचेल मार्श ने कहा, 'हमारे पास सीरीज जीतने का मौका है। यह दौरा हमारी युवा टीम के लिए काफी मायने रखता है। उम्मीद है कि हम अगले कुछ मैचों में सीरीज अपने नाम कर लेंगे।'