भारतीय टीम ने होटल में मनाया जश्न, BCCI ने शेयर किया वीडियो

Rahul
टीम ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया और होटल स्टाफ के साथ जमकर मस्ती की (Photo : BCCI)
टीम ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया और होटल स्टाफ के साथ जमकर मस्ती की (Photo : BCCI)

भारतीय टीम ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से मात देकर ऐतिहासिक जीत के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। जीत के बाद टीम ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया और होटल स्टाफ के साथ जमकर मस्ती की। साथ ही मोहम्मद शमी के लिए 200 टेस्ट विकेट और ऋषभ पंत के द्वारा लिए गए स्टंप के पीछे से 100 डिसमिसल का भी जश्न मनाया और दोनों खिलाड़ियों से केक कट करवाया गया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लिखा कि, 'साल 2021 को इससे बेहतर अंत के लिए नहीं कह सकते।' टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस वीडियो में जीत को लेकर कहा कि, 'दक्षिण अफ्रीका या किसी भी स्थान पर टेस्ट सीरीज आसान नहीं है और जाहिर है कि सेंचुरियन उन सभी में सबसे कठिन है। हमने चार दिनों के भीतर परिणाम हासिल किया जो इस बात का प्रमाण है कि हम आज एक मजबूत टीम का हिस्सा हैं और टीम की ताकत पूरी तरह से प्रदर्शित हो गई है।'

विराट कोहली ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि, 'नया साल पर पीछे मुड़कर देखने और यह विश्लेषण करने का एक बहुत अच्छा समय है कि आपने अपना क्रिकेट कैसे खेला। मुझे लगता है कि हमने न केवल इस साल, बल्कि पिछले दो-तीन वर्षों में विशेष रूप से विदेशों में बेहतरीन क्रिकेट खेली है। हम एक ऐसी टीम हैं जो बेहतर हो रही है और हम जितना क्रिकेट खेलते हैं उससे अधिक आत्मविश्वास हासिल कर रहे हैं। सीरीज में 1-0 से ऊपर होना शानदार लगता है और वांडरर्स में होने वाले अगले मैच के लिए सही माहौल बन गया है।'

विराट कोहली को होटल में जश्न मनाने में सबसे आगे रहे। जबकि चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल को भी वीडियो में डांस करते हुए देखा गया, जिसका एक वीडियो रविचंद्रन अश्विन ने भी जारी किया था।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment