इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच चली ही टी20 सीरीज के दूसरे मैच के दौरान ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) का रन आउट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। मैच के दूसरे ओवर में उन्होंने श्रीलंकाई ओपनर दनुष्का गुनाथिलका को पैर से गेंद को स्टंप्स में मारते हुए रन आउट कर दिया, जिसके बाद उनके फुटबॉल स्किल्स की तारीफ़ पूरे क्रिकेट जगत में होने लगी है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बेहतरीन रन आउट का वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया और लिखा कि 'It's Coming Home' और बोर्ड ने इंग्लैंड फुटबॉल टीम की तरफ इशारा किया, जो इस समय यूरो कप 2021 में हिस्सा ले रही है।
यह भी पढ़ें - टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने की मौज मस्ती, BCCI ने शेयर किया वीडियो
IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले सैम करन ने भी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए इंग्लैंड फुटबॉल के खिलाड़ियों को मेंशन किया और पूछा कि क्या मुझे अगले फुटबॉल मैच के लिए टीम में जगह मिलेगी? सैम करन ने इंग्लैंड फुटबॉल टीम के कप्तान हैरी केन और रहीम स्टर्लिंग को मेंशन किया और उनसे भी इंग्लैंड के अगले मैच में शामिल होने का आग्रह किया।
इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन ने भी सैम करन के इस रन आउट को लेकर मजेदार प्रतिक्रिया दी और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि श्रीलंका के बल्लेबाज की किस्मत अच्छी नहीं थी। सैम करन फुटबॉल खेलने में ज्यादा अच्छे नहीं हैं। मैं भी चौंक गया जब उन्होंने गेंद को पैर से मारा और न ही मैंने सोचा था कि वह स्टंप्स को जाकर लग जाएगी। यह केवल एक तुक्का समझा जा सकता है लेकिन सैम के लिए यह एक ख़ास पल था।
यह भी पढ़ें - भारत का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का पूरा कार्यक्रम और सीरीज की जानकारी
इंग्लैंड ने कार्डिफ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भी श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना पाई। बारिश की वजह से इंग्लैंड को 18 ओवरों में 103 रनों का लक्ष्य मिला। मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को 16.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।