टॉस जीतकर कप्तान शिखर धवन का जबरदस्त सेलिब्रेशन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा अंदाज़

टॉस जीतकर शिखर धवन ने किया थाई फाइव
टॉस जीतकर शिखर धवन ने किया थाई फाइव

श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) और भारत (Indian Cricket Team) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कोलोंबो में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले दो वनडे मैचों में जीत हासिल करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस गंवाया था लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने टॉस जीता टॉस जीतकर शिखर धवन ने अपने ही अंदाज़ में सिग्नेचर स्टेप थाई फाइव ड्रेसिंग रूम की तरफ किया और बताया कि उन्होंने टॉस जीत लिया है। उनका यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। शिखर धवन ने थाई फाइव के साथ ही हाथ हिलाकर सभी का अभिनन्दन भी किया।

Ad

टॉस जीतकर शिखर धवन दी बड़ी प्रतिक्रिया

टॉस जीतकर शिखर धवन ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया रखी और कहा कि हम बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। हमने अभी तक पहले बल्लेबाजी नहीं की है। मुझे लगता है विकेट भी अच्छा है, इसलिए हम स्कोरबोर्ड पर अच्छा टोटल बनाना चाहेंगे। हमने इस मैच में छह बदलाव किये हैं, जिसमें 5 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अपना पहला वनडे मैच खेलेंगे। हम बेहद ही उत्साहित हैं और हम चाहेंगे कि मैच को जीतकर इस सीरीज को भी अच्छे से खत्म करें। टीम में आये युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें बनी रहेगी।

Ad

40 साल बाद टीम इंडिया के लिए वनडे मैच में डेब्यू कर रहें 5 खिलाड़ी

इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए 5 खिलाड़ी अपने डेब्यू मैच खेलेंगे। इन 5 खिलाड़ियों में विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson), नितीश राणा (Nitish Rana), कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham), चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) और राहुल चाहर (Rahul Chahar) का नाम शामिल है। टीम इंडिया के लिए 5 खिलाड़ियों ने एक साथ डेब्यू इस मैच से 40 साल पहले किया था। सुनील गावस्कर की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1980 के अंत में खेली गई बेंसन एंड हेजस वर्ल्ड सीरीज कप के तीसरे मुकाबले में दिलीप दोशी, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, संदीप पाटिल और त्रिमुलाई श्रीनिवासन ने साल 1980 में एक साथ वनडे मैच खेला था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications