आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए ज्यादातर भारतीय क्रिकेटर्स मुंबई पहुंच चुके हैं और इस बीच भारत के आगामी श्रीलंका दौरे की चर्चा भी जोरो पर है। विराट कोहली और रोहित शर्मा तब यूके में रहेंगे तो श्रीलंका दौरे के लिए चयनकर्ताओं को एक और कप्तान नियुक्त करना होगा। वैसे, श्रीलंका दौरे पर कप्तानी के लिए दो सबसे मजबूत दावेदार शिखर धवन और हार्दिक पांड्या बने हुए हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर का मानना है कि अनुभवी भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को आगामी श्रीलंका दौरे पर कप्तान बनना चाहिए। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए चाहर ने कहा, 'कप्तान के लिए शिखर भाई अच्छा विकल्प रहेंगे। वह लंबे समय से खेल रहे हैं और उनके पास काफी अनुभव है। मेरे लिए, एक सीनियर व्यक्ति को कप्तान बनाना चाहिए क्योंकि खिलाड़ी उसे सीनियर की तरह देखता है और उनकी इज्जत करता है। उनकी ईमानदारी के साथ मानता है। खिलाड़ियों को अपने कप्तान की इज्जत करनी चाहिए। धवन अच्छा विकल्प है।'
धवन ने आईपीएल में किया शानदार प्रदर्शन
शिखर धवन ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया और ऑरेंज कैप अपने नाम कर रखी थी। तब आईपीएल बायो-बबल में विभिन्न कोविड-19 मामले सामने आए और बीसीसीआई ने टी20 लीग को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित किया। वहीं दीपक चाहर चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे प्रभावी गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने पावरप्ले में कमाल की गेंदबाजी की और कई विकेट चटकाए। अपने पास अनुभव होने के कारण चाहर ने कहा कि उन्हें श्रीलंका में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
चाहर ने कहा, 'मैं श्रीलंका दौरे के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की। मैं श्रीलंका में खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मेरे विचार में अनुभव आपको काफी विश्वास देता है। मेरे पास अब अनुभव है मुझे श्रीलंका में बेहतर प्रदर्शन का विश्वास है। मुझे भरोसा है कि हम श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करेंगे। हमारी दूसरे दर्जे की टीम भी प्रमुख टीम की तरह नजर आती है। हमारे पास काफी विकल्प हैं।'