'पाकिस्‍तान इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत को हरा देगा'

भारत बनाम पाकिस्‍तान
भारत बनाम पाकिस्‍तान

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने भविष्‍यवाणी की है कि इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप का फाइनल भारत और पाकिस्‍तान के बीच खेला जाएगा। अख्‍तर ने साथ ही कहा कि पाकिस्‍तान की टीम फाइनल में भारत को हरा देगी।

पाकिस्‍तान का आईसीसी विश्‍व कप (वनडे और टी20 इंटरनेशनल) में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड 0-11 का है, लेकिन अख्‍तर का मानना है कि नवंबर में संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में यह रिकॉर्ड बदलेगा। भारत और पाकिस्‍तान के बीच टी20 विश्‍व कप में 5 मैच हुए और सभी में 'मेन इन ब्‍ल्‍यू' ने जीत दर्ज की।

बता दें कि टी20 विश्‍व कप में भारत और पाकिस्‍तान ग्रुप 2 में एकसाथ हैं। इसके अलावा न्‍यूजीलैंड, अफगानिस्‍तान और राउंड 1 की दो क्‍वालीफायर्स इस ग्रुप का हिस्‍सा होंगी।

शोएब अख्‍तर ने स्‍पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, 'मुझे महसूस हो रहा है कि टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल भारत और पाकिस्‍तान के बीच होगा। भारत इस बार पाकिस्‍तान से हारेगा। यूएई की परिस्थितियां भारत और पाकिस्‍तान दोनों के लिए मददगार होंगी।'

बता दें कि आईसीसी टी20 विश्‍व कप 2021 इस साल यूएई में 17 अक्‍टूबर से 14 नवंबर तक आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई रहेगा। पहले यह टूर्नामेंट भारत में आयोजित होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण ऐसा नहीं हो सका।

श्रीलंका-बांग्‍लादेश को खेलना होगा क्‍वालीफायर

पहले राउंड में आठ टीमों के बीच प्रतियोगिता होगी, जिसमें श्रीलंका और बांग्‍लादेश ऑटोमेटिक क्‍वालीफायर्स के रूप में शामिल हैं। शेष छह टीमों ने 2019 में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर के जरिये अपनी जगह पक्‍की की। श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में आयरलैंड, नीदरलैंड्स और नामीबिया है। वहीं बांग्‍लादेश के साथ ग्रुप बी में ओमान, पीएनजी और स्‍कॉटलैंड को रखा गया।

बता दें कि हाल ही में भुवनेश्‍वर कुमार ने टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत-पाकिस्‍तान के बीच मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। भुवनेश्‍वर कुमार ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, 'देखिए, पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच खेलना हमेशा उत्‍साहजनक होता है और यह हमेशा दबाव वाला मुकाबला होता है। तो सही बात है कि टी20 विश्‍व कप में भी मुकाबला जोश व जुनून वाला होगा। मगर इस समय हम उस मैच के बारे में कुछ भी नहीं सोच रहे हैं क्‍योंकि इससे पहले काफी क्रिकेट खेली जानी है।'

Quick Links