'पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा है', दिग्गज कमेंटेटर का छलका दर्द

मैं बहुत दिनों तक बिना खाना खाए रहा - साइमन डूल
मैं बहुत दिनों तक बिना खाना खाए रहा - साइमन डूल

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी साइमन डूल (Simon Doull) ने पाकिस्तान में रहने के अपने मानसिक उत्पीड़न को लेकर अहम खुलासा किया है। साइमन डूल ने पीएसएल के एक मैच के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) की बल्लेबाजी की आलोचना की, जिसके बाद बाबर आजम के फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी और उन्हें डराने की कोशिश की थी। इसी घटना को याद करते हुए दिग्गज कमेंटेटर का दर्द छलका है। साइमन डूल ने पाकिस्तान के ही एक न्यूज चैनल को भावुक होकर बयान दिया है।

Ad

जिओ न्यूज़ से बातचीत करते हुए साइमन डूल ने अपने मानसिक उत्पीड़न को लेकर कहा कि, 'पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा है। मुझे बाहर जाने की अनुमति नहीं थी क्योंकि बाबर आजम के प्रशंसक मेरा इंतजार कर रहे थे। और मैं बहुत दिनों तक बिना खाए रहा। यहां तक कि मुझे भी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, लेकिन ऊपर वाले की कृपा से मैं किसी तरह वहां से बच निकला।' बता दें कि साइमन डूल फ़िलहाल आईपीएल में कमेंटेटर के रूप में कार्यरत है और उन्होंने इसी दौरान विराट कोहली के स्ट्राइक रेट की भी आलोचना की थी।

साइमन डूल ने बाबर आजम के शतक पर उठाए थे सवाल

पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने एक मैच में जबरदस्त शतक लगाया था लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने बाबर आजम के शतक पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा था, 'बाउंड्री लगाने की बजाय शतक पर ध्यान दिया जा रहा है, जबकि आपके कई विस्फोटक बल्लेबाजों का आना बाकी है। शतक लगाना काफी अच्छी बात है, आंकड़े बनाना भी अच्छी बात है लेकिन टीम सबसे पहले आनी चाहिए।' जिसके बाद बाबर आजम के फैन्स उनके पीछे पड़ गए और उन्हें मारने की भी धमकी दे डाली थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications