श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। दोनों टीमों के बीच रविवार (16 जुलाई) से गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला टेस्ट शुरू हो गया है। इस टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 65।4 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए हैं। मैच के पहले दिन एक मजेदार घटना भी घटी जब मैच का 45वें ओवर के दौरान पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली मैदान से दौड़कर भागते नजर आएं। हसन के मैदान में दौड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जब बीच मैदान पर भागने लगे हसन अली
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर रहने वाले पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली मैच के 45वें ओवर के दौरान स्टेडियम के अंदर पहुंचे थे। हालांकि जब ब्रेक का टाइम खत्म होने में कुछ वक्त था तब हसन बीच मैदान से पवेलियन की ओर दौड़ लगाई। उस वक्त हसन ने एक हाथ में दो चश्मे रखे हुए थे। वहीं दिलचस्प घटना तब घटी तब मैदान पर दौड़ते समय हसन की टोपी हवा में उड़कर पीछे गिरने लगी। हालांकि हसन ने हाथ पीछे कर टोपी को गिरने से रोक दिया। हसन का यह वीडियो काफी मजेदार है। सोशल मीडिया पर फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली लंबे समय से पाकिस्तान के टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी महीने में खेला था। उस वक्त न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में लंबे वक्त बाद पाक के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की वापसी हुई है। शाहीन चोट के कारण टेस्ट टीम से बाहर थे।