वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका (SA vs AUS) को तीन विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। टूर्नामेंट में यह कंगारू टीम की लगातार आठवीं जीत है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में अपनी सभी विकेट खोकर डेविड मिलर की (101) की मदद से 212 रन बनाये थे।
जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए यह टारगेट हासिल करना आसान नहीं रहा। प्रोटियाज गेंदबाजों ने कड़ी गेंदबाजी की। हालाँकि, पैट कमिंस की टीम ने ट्रैविस हेड की 62 रनों की अहम अर्धशतकीय पारी की मदद से इस टारगेट को 47.2 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम फिर से नॉकआउट मैच को जीतने में असफल रही और अपने पिछले शर्मनाक रिकॉर्ड को उन्होंने बरकरार रखा है। प्रोटियाज टीम के लचर प्रदर्शन को लेकर फैंस काफी नाराज दिख रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका को फिर से मिला चोकर्स का तमगा, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
(वे कभी भी चोकर टैग नहीं हटा पाएंगे। एक चोकर टीम फिर से बाहर हो गई ।हमें आज SA से कितनी उम्मीद थी लेकिन निराशा हाथ लगी।)
(चोकर्स ने अपना रिकॉर्ड कायम रखा है। मैं स्तब्ध हूं, लेकिन आज दक्षिण अफ्रीका ने बहुत खराब क्रिकेट खेला। ऑस्ट्रेलिया को बधाई।)
(उन्होंने "चोकर्स" के टैग को फिर से सही साबित कर दिया।)
(चोकर्स 1992, 1999, 2007, 2015, 2023, सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का खराब रिकॉर्ड बरकरार।)
(चोकर्स का रिकॉर्ड कायम है। हम ने उस कारण की पहचान कर ली है कि दक्षिण अफ़्रीका क्यों संघर्ष कर रहा है। डी कॉकछोड़े गए कैच उन्हें जीवन भर परेशान करते रहेंगे।)
(वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका।)
(दक्षिण अफ्रीका के लिए इस वर्ल्ड कप में बावुमा का एकमात्र योगदान।)
(क्विंटन डी कॉक के लिए बुरा लग रहा है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 591 रन बनाए।)
(दक्षिण अफ्रीका और आरसीबी में काफी समानताएं हैं।)