SA vs AUS : डेविड वॉर्नर की तूफानी पारी के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को मिली हार, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज का जबरदस्त शतक

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 56 गेंदों में 78 रन बनाकर रनआउट हुए
सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 56 गेंदों में 78 रन बनाकर रनआउट हुए

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को मेज़बानों ने मंगलवार, 12 सितंबर को सीरीज के तीसरे वनडे मैच 111 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पांच वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दो मैच जीत चुकी थी, लिहाजा तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए करो या मरो वाली परिस्थिति थी, और उन्होंने इस मैच में जबरदस्त वापसी की।

Ad

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बवुमा ने 146 रनों की शानदार साझेदारी करके अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। डी कॉक ने 77 गेंदों में 82 रन बनाए तो वहीं बवूमा ने 62 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली।

हालांकि, उसके बाद चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एडेन मार्करम ने 74 गेंदों में नाबाद 102 रनों की शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर निर्धारित 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 338 रनों तक पहुंचा दिया। इन बल्लेबाजों के अलावा रीज़ा हेंड्रिक्स ने 39 और अंत में मार्को जानसेन ने सिर्फ 16 गेंदों में 32 रन बनाकर टीम के टोटल को बड़ा बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में ट्रेविस हेड ने 2, नाथन एलिस, तनवीर सांघा, और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 विकेट पाने में कामयाबी हासिल हुई।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी बल्लेबाजी में बढ़िया शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 56 गेंदों में 78 रन, और ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। हालांकि इन दो बल्लेबाजों के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने ही सबसे ज्यादा सिर्फ 29 रनों की पारी खेली। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना पाया, और पूरी टीम सिर्फ 34.3 ओवर में 227 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 111 रनों से हरा दिया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट गेराल्ड कोटजी (4) ने हासिल किए। उनके अलावा तबरेज़ शाम्सी, और केशव महाराज को 2-2 विकेट, जबकि सिसांदा मगाला को 1 विकेट पाने में कामयाबी हासिल हुई। इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच एडेन मार्करम को चुना गया। इस वनडे सीरीज के बाकी दो मैच 15 और 17 सितंबर को खेले जाएंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications