SRH और MI ने मिलकर बनाया T20 इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड,  14 साल बाद टूटा IPL का जबरदस्त कीर्तिमान

Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

आईपीएल (IPL 2024) के 8वें मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटने को मिले। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच खेले गए इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग मैच में टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना। सनराइजर्स हैदराबाद ने महज 20 ओवर में 277 रन बना डाले लेकिन इस रिकॉर्ड के अलावा भी कई और कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। SRH और मुंबई इंडियंस ने मिलकर एक टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आईपीएल में भी उन्होंने 14 साल पुराने कारनामे को तोड़ा है।

हैदराबाद के 277 और मुंबई के 246 रनों के चलते इस मैच में कुल 523 रन बने, जोकि एक टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा है। इस मुकाबले ने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच बने बड़े टी20 रिकॉर्ड को भी पछाड़ दिया। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कुल 517 रन बने थे। विंडीज टीम ने पहली पारी में 258 रन बनाये, जिसका पीछा दक्षिण अफ्रीका ने 7 गेंद रहते आसानी के साथ तूफानी अंदाज में कर लिया। टी20 क्रिकेट में इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग में 500 से अधिक रन एक मुकाबले में बने थे। क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच पिछले साल हुए मुकाबले में 515 रन बने थे।

आईपीएल में पहली बार एक मैच में बने 500 से अधिक रन

यह पहला मौका रहा जब आईपीएल इतिहास के किसी एक मुकाबले में 500 से अधिक रन बने है। इससे पहले साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए आईपीएल मुकाबले में कुल 469 रन बने थे। उस मुकाबले में चेन्नई ने 247 रनों का लक्ष्य राजस्थान को दिया और टीम 223 रन ही बना सकी। साल 2018 में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में भी 459 रन देखने को मिले थे। इस मुकाबले में केकेआर ने 245 रन बनाये थे जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 214 रन बना पाई और मुकाबले को 31 रनों से गंवा दिया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now