Sri Lanka Announced T20 World Cup Squad: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब 1 महीने से भी कम का समय बाकी रह गया है। सभी टीमें अपने-अपने स्क्वाड की घोषणा कर रहे हैं। ऐसे में आज श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगाईं, जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आयेंगे। 15 खिलाड़ियों के अलावा श्रीलंका टीम ने 4 खिलाड़ियों को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा ह।ै वानिंदु हसरंगा की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम अपना दूसरा खिताब जीतने की कोशिश करेगी। उपकप्तान के रूप में चरिथ असलंका को चुना गया है।
IPL में चमक बिखेरने वाले गेंदबाजों को श्रीलंकाई टीम ने चुना
श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजी विभाग में पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कमिंडू मेंडिस और चरिथ असलंका नजर आयेंगे, तो ऑलराउंडर की भूमिका में एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका धनंजय डी सिल्वा और खुद कप्तान वानिंदु हसरंगा होंगे। विकेटकीपर के रूप में सदीरा समरविक्रमा का साथ कुसल मेंडिस देते नजर आयेंगे। श्रीलंकाई टीम का गेंदबाजी विभाग काफी मजबूत है। आईपीएल में चमक बिखेरने वाले मथिसा पथिराना और महीश तीक्षणा का चयन किया गया है, जबकि दुश्मंता चमीरा, नुवान तुषारा और दिलशान मधुशंका को भी टीम में जगह मिली है।
बता दें कि वानिंदु हसरंगा ने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने चोट के चलते सनराइजर्स हैदराबाद टीम से अपना नाम वापस लिया लेकिन अब वह श्रीलंकाई टीम की कमान संभालने के लिए बिलकुल तैयार हैं। श्रीलंकाई टीम ने ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर 4 और खिलाड़ियों का चयन किया है, जिसमें असिथा फर्नान्डो, विजयकान्त वियासकांत, भानुका राजपक्षे और जनिथ लियांगे का नाम शामिल है।
श्रीलंकाई टीम ने कई अनुभवी खिलाड़ियों पर अपना भरोसा जताया है। एंजेलो मैथ्यूज ने टी20 फॉर्मेट में इस साल की शुरुआत में वापसी की तो पूर्व वाइट बॉल कप्तान दसुन शनाका, मौजूदा वनडे कप्तान कुसल मेंडिस और टेस्ट कप्तान धनंजय डी सिल्वा को भी टीम में रखा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए श्रीलंकाई टीम
वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलंका (उप-कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंडू मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षणा, डुनिथ वेलालगे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथिसा पथिराना, दिलशान मदुशंका।
रिजर्व ट्रैवलिंग : असिथा फर्नान्डो, विजयकान्त वियासकांत, भानुका राजपक्षे, जनिथ लियांगे।