Wasim Akram Will Train Sri Lanka Bowlers : श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम श्रीलंकाई गेंदबाजों की कोचिंग करेंगे।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि वसीम अकरम 1 मई को ही श्रीलंका पहुंच चुके हैं, जहां पर वो दो दिवसीय प्रोग्राम का आयोजन करेंगे। गेंदबाजों को ट्रेनिंग देने के अलावा वसीम अकरम श्रीलंका के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में सभी कोचों और अन्य क्लब के सभी कोचों को भी ट्रेनिंग देंगे। श्रीलंका बोर्ड ने इस बारे में बयान जारी कर कहा,
वसीम अकरम कुल मिलाकर पांच सेशन लेंगे। इसके तहत वो श्रीलंका क्रिकेट की पेस एकेडमी, हाई परफॉर्मेंस सेंटर और मेजर क्लब के कोचों को ट्रेनिंग देंगे। इसके अलावा वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंकाई टीम की तैयारियों का जायदा भी लेंगे।
वसीम अकरम 2016 में श्रीलंका टीम के मेंटर थे
ऐसा नहीं है कि वसीम अकरम पहली बार श्रीलंका टीम के साथ काम कर रहे हैं। वो इससे पहले भी इस टीम की कोचिंग कर चुके हैं। साल 2016 में वो साउथ अफ्रीका टूर पर टीम के मेंटर थे। हालांकि इसके बावजूद श्रीलंका को उस टूर पर बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 और वनडे सीरीज में 5-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन टी20 सीरीज में जरुर टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी।
इस बार का टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जायेगा। टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले होंगे, जिसमें 40 ग्रुप मुकाबले होंगे और उसके बाद सुपर 8 के मुकाबलों का आयोजन होगा, फिर सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे और विजेता टीमों के बीच फाइनल होगा। श्रीलंका के कई गेंदबाज इस वक्त आईपीएल का हिस्सा हैं और वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए काफी अहम हो सकते हैं।
आपको बता दें कि कई ऐसी टीमें हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है।