श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने रविवार को वनडे क्रिकेट में गजब की उपलब्धि हासिल की। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में शिखर धवन ने 23वां रन पूरा करते ही अपने वनडे करियर के 6,000 रन पूरे कर लिए। इसके अलावा मैच में अर्धशतक जमाकर उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 10,000 से ज्यादा रन बनाने का कमाल भी किया। इसके अलावा धवन आज भारत के 25वें और सबसे उम्रदराज वनडे कप्तान भी बने।
शिखर धवन सबसे कम पारियों में 6,000 वनडे रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। शिखर धवन ने अपने वनडे करियर की 140वीं पारी में 6,000 रन पूरे किए। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम दर्ज है। अमला ने केवल 123 पारियों में 6,000 रन पूरे किए थे।
इस लिस्ट में भारतीय टीम के विराट कोहली दूसरे स्थान पर काबिज हैं। कोहली ने 136वीं पारी में 6 हजार रन का आंकड़ा पार किया था। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 139 पारियों में 6 हजार रन पूरे करके तीसरे स्थान पर हैं। शिखर धवन चौथे जबकि विव रिचर्ड्स और जो रूट (141 पारी) संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
6 हजारी बनने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज हैं शिखर धवन
बता दें कि शिखर धवन वनडे क्रिकेट में 6,000 रन पूरे करने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर (18,426), विराट कोहली (12,169), सौरव गांगुली (11,221), राहुल द्रविड़ (10,768), एमएस धोनी (10,599), मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378), रोहित शर्मा (9205), युवराज सिंह (8609) और वीरेंदर सहवाग (7995) यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।
शिखर धवन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग (15,758), सचिन तेंदुलकर (15,335), सुनील गावस्कर (12,258) और रोहित शर्मा (10,736) ही यह कमाल कर सके हैं।
इसके अलावा शिखर धवन वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 35 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 17 पारियों में 1,000 रन का आंकड़ा पार किया। शिखर धवन ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 18 पारियों में 1,000 रन का आंकड़ा पार किया था।
इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (20 पारी) तीसरे और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (21 पारी) चौथे स्थान पर काबिज हैं।