SL vs PAK : बाबर आजम की फ्लॉप पारी के बाद संभला पाकिस्तान, युवा बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक

Rahul
आघा सलमान 61 और सौद शकील 69 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं
आघा सलमान 61 और सौद शकील 69 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बराबर का मुकाबला देखने को मिला। पहले दिन बारिश की वजह से 65.4 खेल हो पाया और दूसरे दिन भी बरसात के चलते कुछ ओवर का खेल नहीं हो पाया। श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने 242/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 312 रनों पर सिमट गई। इसके बाद पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में विकेट जरुर खोये लेकिन छठे विकेट के लिए सौद शकील और आघा सलमान के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली और दूसरा दिन खत्म होने पर पाकिस्तान ने 221/5 का स्कोर खड़ा कर लिया है।

मेजबान टीम ने पहले दिन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और धनंजय डी सिल्वा ने अपना शतक भी पूरा किया। धनंजय ने 122 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। श्रीलंका की पहली पारी 312 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट अपने नाम किये, तो आघा सलमान को भी 1 विकेट प्राप्त हुआ।

पहली पारी का जवाब देने के लिए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे। इमाम-उल-हक केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद अब्दुल्लाह शफीक और शान मसूद के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली। शफीक 19 रन और शान मसूद 30 गेंदों अपर 39 रनों की तेज पारी खेलकर आउट हो गए। टीम के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम भी फ्लॉप रहे, उन्होंने केवल 13 रनों का योगदान दिया। उसके बाद सरफराज अहमद 17 रन बनाकर अपना विकेट थमा बैठे और पाकिस्तान का स्कोर एक समय पर 101/5 हो गया।

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया लेकिन छठे विकेट के लिए सलमान और शकील के बीच 148 गेंदों पर 120 रनों की साझेदारी हो चुकी है। आघा सलमान 61 और सौद शकील 69 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पाकिस्तान अभी भी 91 रन पीछे हैं लेकिन इस साझेदारी ने मेहमान टीम को मैच में वापसी करवा दी है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment