SL vs PAK : पाकिस्तान ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हराया, प्रमुख गेंदबाज ने झटके 7 बड़े विकेट

Rahul
नौमान अली ने मैच में लिए सबसे ज्यादा 7 विकेट
नौमान अली ने मैच में लिए सबसे ज्यादा 7 विकेट

कोलोंबो के मैदान पर खेले गए श्रीलंका बनाम पाकिस्तान (SL vs PAK) टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मेहमान टीम ने पारी एवं 222 रनों से बड़ी जीत हासिल कर ली है। पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को बुरी तरह हराकर सीरीज को भी 2-0 से जीत लिया है। पहले मैच में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद दूसरे मुकाबले में भी पाकिस्तान टीम का दबदबा कायम रहा और मुकाबले के चौथे दिन जबरदस्त जीत हासिल की। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में पाकिस्तान टीम ने जबरदस्त शुरुआत की है और अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है।

दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान ने स्टंप्स तक 563/5 का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया था और आज अपनी पारी की शुरुआत करते हुए कुल 13 रन जोड़े। मोहम्मद रिजवान का अर्धशतक पूरा होते ही कप्तान बाबर आजम ने पारी घोषित कर दी, जिसके चलते मेहमान टीम ने 410 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। श्रीलंका ने दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी की। सलामी बल्लेबाज निशान मदुश्का ने कप्तान डिमुथ करुनारत्ने के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े लेकिन नौमान अली की फिरकी में मेजबान टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक फंसते चले गए। 69/0 से श्रीलंकाई टीम 188 रनों पर ऑल आउट हो गई।

श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली और वह दूसरे छोर पर खड़े रह गए। इसके अलावा निशान मदुश्का ने 33 रन और कप्तान करुनारत्ने ने 41 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए नौमान अली ने सबसे ज्यादा 7 विकेट अपने नाम किये। हालांकि नौमान अली के पास 10 विकेट लेने का एक बेहतरीन मौका भी रहा था लेकिन नसीम शाह ने अंत में आकर तीनों निचले क्रम के बल्लेबाजों को बोल्ड कर पाकिस्तान को जीत दिला दी। श्रीलंका की दूसरी पारी 188 रनों पर सिमट गई और पाकिस्तान ने एकतरफा इस मुकाबले को भी अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment