श्रीलंका टीम ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले आखिरकार शुरू किया अभ्‍यास

श्रीलंका क्रिकेट टीम
श्रीलंका क्रिकेट टीम

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज से पहले आखिरकार अभ्‍यास सत्र शुरू किया। भारत-श्रीलंका सीरीज 18 जुलाई को शुरू होगी और पहला वनडे कोलंबो में खेला जाएगा। पहले यह सीरीज 13 जुलाई को शुरू होने वाली थी, लेकिन श्रीलंकाई खेमे में कोविड-19 मामले सामने आने के बाद इसे स्‍थगित कर दिया गया।

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्‍लैंड से लौटे सभी श्रीलंकाई खिलाड़‍ियों की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब वह एकांतवास से बाहर आ गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल ने बुधवार को भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका के नेट्स सत्र का वीडियो पोस्‍ट किया।

टीम के कुछ सदस्‍यों ने सुरक्षा का ध्‍यान रखते हुए ट्रेनिंग सेशन के दौरान सुरक्षात्‍मक चीजों का ध्‍यान रखा था। श्रीलंकाई खिलाड़‍ियों ने नेट्स सेशन के दौरान अपनी गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी शैली पर काम किया।

youtube-cover

श्रीलंकाई क्रिकेटरों को इंग्‍लैंड से लौटने के बाद एकांतवास में अतिरिक्‍त दिन गुजारना पड़े क्‍योकि उनके बल्‍लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा विश्‍लेषक जीटी निरोश कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे। बाद में एक और खिलाड़ी संदुन वीराकोड़ी भी कोविड-19 पॉजिटिव निकले।

शिखर धवन के नेतृत्‍व वाली 20 सदस्‍यीय भारतीय टीम भी श्रीलंका में अभ्‍यास कर रही है। अच्‍छी बात यह है कि भारतीय खेमा अब तक कोविड-19 मामलों से सुरक्षित है।

कुमार धर्मसेना भारत-श्रीलंका सीरीज में मैच ऑफिशियल में से एक

श्रीलंका क्रिकेट ने मंगलवार को मैच ऑफिशियल्‍स के नाम की घोषणा की, जो भारत-श्रीलंका सीरीज का हिस्‍सा होंगे। काफी अनुभवी रंजन मदुगले को आगामी सीरीज के लिए मैच रेफरी बनाया गया है। अंपायर्स की लिस्‍ट में कुमार धर्मसेना शामिल है, जो आईसीसी एलीट पैनल का हिस्‍सा हैं।

रुचिरा पालियागुरुगे, रवींद्र विमलासिरी, लिंडन हनीबाल और प्रगीत रंबुकवेला अन्‍य चार अंपायर्स हैं जो भारत-श्रीलंका सीरीज में ऑफिशिएट करेंगे। ये सभी आईसीसी पैनल का हिस्‍सा हैं।

Quick Links

Edited by Vivek Goel