टेस्ट मैच में ओपनिंग के लिए बेताब हैं स्टीव स्मिथ, कहा – मैं इंतजार नहीं कर सकता

Australia v West Indies - Men
नई भूमिका में नजर आएंगे स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह सवाल लगातार उठ रहे थे कि कंगारू टीम के लिए अगला सलामी बल्लेबाज कौन होगा। हालांकि अब यह साफ है कि दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलेंगे। अपनी इस नई भूमिका को लेकर स्टीव स्मिथ बेकरार हैं। उन्होंने इसे लेकर कहा कि वह इसके लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं। ।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम के लिए उस्मान ख्वाजा के साथ स्टीव स्मिथ सलामी बल्लेबाज करते नजर आ सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर मार्नश लैबुशेन उतरेंगे। स्मिथ ने सलामी बल्लेबाजी को लेकर फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा कि ‘मार्नश लैबुशेन टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं ऐसे में मुझे अपनी बल्लेबाजी के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है। मुझे बल्लेबाजी के लिए इंतजार करना पसंद नहीं है। इसलिए मुझे लगा कि क्यों न मैं पारी की शुरुआत करने की कोशिश करूं।’

स्टीव स्मिथ ने आगे कहा कि ‘मैं टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करने के लिए उत्साहित हूं। मुझे नई गेंद का सामना करना पसंद है। अगर आप एशेज 2019 को देखें तो मैं उस समय ज्यादातर नई गेंद का सामना करने के लिए उतरा। इसके अलावा मैंने सालों तक तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी की है और नई गेंद का अच्छी तरह से सामना किया है। मैं इस नई चुनौती के लिए तैयार हूं।’

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट सीरीज खेली जानी है। इसकी शुरुआत दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 17 जनवरी से 21 जनवरी तक खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 25 से 29 जनवरी के बीच होगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now