ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ करेंगे सलामी बल्लेबाजी, मुख्य चयनकर्ता ने किया बड़ा ऐलान

Australia v England - ODI Series: Game 1
बीबीएल वाला खेल अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी दिखाए स्मिथ : जॉर्ज बेली

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) खेमे से बड़ी खबर बाहर निकल कर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली (George Bailey) ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि अफ्रीकी धरती पर खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये फैसला बीबीएल 2023 सीजन में स्मिथ के जबरदस्त प्रदर्शन को देखने के बाद लिया है। स्मिथ ने सिडनी सिक्सर्स की और से खेलते हुए बल्ले से लाजवाब खेल दिखाया था और लोगों को चकित कर दिया था। सीजन 12 में उन्होंने केवल 5 मैच खेले थे और 86.50 की औसत और 174.74 की स्ट्राइक रेट से 346 रन बनाए थे। इन 5 मैचों के दौरान स्मिथ ने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था। आमतौर पर एक टेस्ट बल्लेबाज के रूप में प्रसिद्ध स्मिथ का ये रूप देख कर सभी हैरान रह गए थे।

हम चाहते हैं कि स्मिथ बीबीएल वाला खेल अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी दिखाए - जॉर्ज बेली

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने उम्मीद जताई है कि स्मिथ ने बीबीएल में जो बल्ले से काम किया है, वैसा ही कुछ वे अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी दिखाए। बेली ने कहा

वह एक ऐसे व्यक्ति है जो उन मल्टी-फॉर्मेट खिलाड़ियों में से है जो टी20 मैचों के लिए जा रहे हैं। हम उन्हें मौका देना चाहते थे। बिग बैश में उनकी पारी बहुत रोमांचक थी, और मुझे लगा कि उन्होंने अपने कौशल को प्रमुखता से दिखाया और बताया कि वह क्या कर सकते हैं। जैसा वह बिग बैश में खेले, हम चाहते थे कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उसे दोहराएं।
वह वाकई यहां आकर इसका हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्सुक थे, तो ऐसी संभावना हो सकती है कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ एकदिवसीय मुकाबलों में आराम करें। यकीनन हम उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिग बैश की तरह खेलते देखने के लिए उतावले हो रहें हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment