एशेज से पहले हुई जुबानी जंग शुरू, स्टुअर्ट ब्रॉड और स्टीव स्मिथ ने एक दूसरे को ललकारा

एशेज में ब्रॉड और स्मिथ हो सकते है अपनी–अपनी टीमों के मुख्य हथियार
स्टीव स्मिथ और स्टुअर्ट ब्रॉड की भिड़ंत मजेदार रहेगी

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच जून-जुलाई में होने वाली एशेज (Ashes 2023) सीरीज से पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच माइंड गेम्स शुरू हो चुका है। मैदान पर उतरने से पहले ही दोनों देशों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने हाल ही में कहा है कि अगर स्मिथ उन्हें शुरुआती ओवरों में आगे निकल कर मिड ऑफ के ऊपर से मारेंगे तो उन्हें खुशी होगी और ये बहुत क्लासिक भी होगा।

डेविड वार्नर और ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट हैंडर्स के खिलाफ अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए ब्रॉड इस वर्ष के एशेज में इंग्लैंड का एक महत्वपूर्ण हथियार होंगे।

स्मिथ ने भी दी मजेदार प्रतिक्रिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इंस्टाग्राम पेज पर स्टुअर्ट ब्रॉड के इस बयान को जब पोस्ट किया गया तो, ब्रॉड ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए स्मिथ के लिए लिखा

ईमानदारी से कहूं तो हम उन्हें जल्द से जल्द किसी भी तरीके से आउट करना चाहेंगे क्योंकि उनका औसत 60 का है।

जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बैटर स्टीव स्मिथ मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,

उम्मीद है की इस गर्मी के अंत तक ये 65 हो जाए।

बता दें कि 2021–22 एशेज में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से 4–0 की करारी हार मिली थी और ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान इंग्लैंड को हर विभाग में चारों खाने चित किया था। मगर इंग्लैंड क्रिकेट में बैजबॉल क्रांति के बाद इस बार का एशेज काफी शानदार देखने को मिल सकता है और घरेलू धरती पर इस प्रसिद्ध टूर्नामेंट के आयोजन के कारण इंग्लिश टीम को एक बढ़त भी हासिल हो सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा की क्या ऑस्ट्रेलिया एशेज की ट्रॉफी को बचाने में सफल होती है या इंग्लैंड की टीम अपने बेजबॉल खेल के जरिए इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाती है।

Quick Links

Edited by Rahul