SRH को मिली IPL इतिहास की सबसे छोटी जीत, PBKS का शर्मनाक आंकड़ा भी आया सामने

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के नए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स (PBKS vs SRH) को मात देकर आईपीएल 2024 का अपना तीसरा मुकाबला जीत लिया है, जबकि पंजाब को अपनी तीसरी हार मिली है। टॉस जीतकर मेजबान कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182/9 का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य के जवाब में पंजाब (Punjab Kings) का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह की तूफानी बल्लेबाजी से मैच रोमांचक हो गया लेकिन अंत में बाजी मेहमान टीम ने केवल 2 रनों से मार ली।

अंतिम ओवर में पंजाब को 29 रनों की जरूरत थी लेकिन आशुतोष और शशांक सिंह 26 रन बना पाए और मुकाबले को 2 रनों से गंवा दिया। पैट कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स को आईपीएल इतिहास की यह सबसे छोटी जीत मिली है। रनों के मामलों में हैदराबाद ने सबसे करीबी मुकाबला जीता है। 2 रनों की इस जीत से पहले SRH ने मुंबई इंडियंस को 3 रनों से मात आईपीएल 2022 में दी थी। इसके अलावा उन्होंने 3 मुकाबले 4 रनों से जीते हुए हैं लेकिन रनों के मामले में यह उनकी सबसे कम अंतर वाली जीत रही है।

पंजाब किंग्स के नाम भी दर्ज हुई अनचाही हार

आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स ने कई रोमांचक मुकाबलों में जीत हासिल की है तो कई मैच कम अंतर से गंवाएं हैं। मुल्लांपुर में हुए मुकाबले में भी पंजाब को 2 रनों की करीबी हार मिली जोकि सयुंक्त रूप से उनकी दूसरे नंबर पर सबसे कम अंतर की हार रही। पंजाब किंग्स ने साल 2016 में आरसीबी के खिलाफ 1 रन से मुकाबला गंवाया था जबकि आईपीएल 2020 में केकेआर, 2021 में राजस्थान रॉयल्स और अब 2024 में सनराइजर्स के खिलाफ उन्होंने मुकाबले को 2 रनों से गंवाया है।

Quick Links