Yuvraj Singh on Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अंतिम चरण में पहुंचने के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप की चर्चाएं तेज हो गई है। आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। युवराज सिंह ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक और वर्ल्ड कप मेडल जीतने के हकदार है।
विराट कोहली एक और वर्ल्ड कप मेडल के हकदार
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से बात करते हुए युवराज सिंह ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। युवराज ने कहा कि ‘उन्होंने इस युग में सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। वो इस पीढ़ी के क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। मेरे अनुसार वह उनमें से एक हैं जिन्हें एक और वर्ल्ड कप मेडल जीतने की जरूरत है। मुझे लगता है कि वह अब तक मिले एक वर्ल्ड कप मेडल से संतुष्ट नहीं होंगे। वह मेडल जीतने के हकदार हैं।’
युवराज सिंह ने विराट को लेकर आगे कहा कि ‘विराट कोहली अपने खेल को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं। वह जानते हैं कि अगर क्रीज पर हैं तो अंत में भारत को जीत दिला सकते हैं। वह कई मौको पर ऐसा कर चुके हैं। आप मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके मुकाबले को देख सकते हैं। वह स्थिति को देखते हुए समझ जाते हैं कि किस तरह से बल्लेबाजी करनी है। किस गेंदबाज पर आक्रमण करना है और किस गेंदबाज पर सिंगल लेना है। वो अपना खेल बदलकर खेलते हैं।’
विराट कोहली की सफलता का मूल मंत्र बताते हुए युवराज सिंह ने कहा कि ‘नेट्स पर जब भी विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं तो ऐसे लगता है मानो वह मैच में खेल रहे हो। वह सिर्फ जाकर गेंदों पर प्रहार नहीं करते वह लगातार गेंद के हिसाब से खेलते हैं। मैंने ज्यादा खिलाड़ियों के अंदर ये बातें नहीं देखी है। मेरे अनुसार यही उनकी सफलता का मूल मंत्र है।’ विराट कोहली बल्ला मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में भी जमकर आग उगल रहा है। वह लीग में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। कोहली ने 11 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 542 रन बनाए हैं।