2 ऐसे टी20 वर्ल्ड कप जहां पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई

पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन रहा औसत (Photo Courtesy: Getty and X)
पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन रहा औसत (Photo Courtesy: Getty and X)

Pakistan in T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन जारी है। टीम ने अब तक ग्रुप स्टेज में दो मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में अभी तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है। उनका टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा बना हुआ है। पाकिस्तान को अब टूर्नामेंट के अगले राउंड में जाना है तो उन्हें अपने बचे दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे साथ ही साथ ग्रुप के अन्य टीमों की जीत और हार पर भी निर्भर रहना होगा।

Ad

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में औसत नजर आ रहा है। इससे पहले भी पाकिस्तान टीम दो संस्करण में सेमीफाइनल के पहले टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। आज हम आपको उन दोनों संस्करण के बारे में बताएंगे जिसमें पाकिस्तानी टीम सेमीफाइल से पहले बाहर हुई है।

इन दो संस्करण में सेमीफाइनल के पहले बाहर हुई पाकिस्तान

2014 टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2014 पाकिस्तान के लिए कुछ खास नहीं रहा था। टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का सफर सुपर 10 तक ही बना रहा था। सुपर 10 वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखाया था। सुपर 10 के मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे। जवाब में मोहम्मद हफीज की कप्तानी में उतरी पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और वह 82 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान को मुकाबले में 84 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

2014 टी20 वर्ल्ड कप में भारत, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंची थी। इस साल खिताब श्रीलंका ने अपने नाम किया था। श्रीलंका ने फाइनल में भारत को 6 विकेट से शिकस्त दी थी।

Ad

2016 टी20 वर्ल्ड कप

2016 टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान का सफर सुपर 10 तक ही रहा था। पाक को सुपर 10 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी थी और मुकाबला 21 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई थी। 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत और वेस्टइंडीज की टीम पहुंची थी। इस साल खिताब वेस्टइंडीज के नाम रहा था। कैरेबियाई टीम ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था।

टी20 वर्ल्ड कप के अन्य संस्करण में पाकिस्तान का प्रदर्शन रहा शानदार

2014 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप के अलावा पाकिस्तान का टूर्नामेंट के अन्य संसकरण में कमाल का प्रदर्शन रहा है। टीम 2007 के फाइनल में पहुंची थी। 2009 में पाकिस्तान ने खिताब अपने नाम किया था। 2010 और 2012 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। 2021 में भी पाकिस्तान ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान फाइनल में पहुंची थी जहां टीम को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications