टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) शुरू होने में अब बस 1 हफ्ते का समय बाकी रह गया है। ज्यादातर टीमें यूएई पहुँच चुकी है पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी इस बड़े टूर्नामेंट के लिए एकत्रित हो चुकी है और यूएई पहुँचने से पहले एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि हम सभी इस बड़े मुकाबले को भी बाकी मैच की तरह ही खेलेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है।
मोहम्मद रिजवान ने इस बयान में कहा कि, 'भारत-पाकिस्तान मैच को हम किसी अन्य मुकाबले की तरह ही खेलेंगे। इस महामुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर और प्रशंसकों द्वारा ज्यादा प्रचार किया जा रहा है, जो ठीक है लेकिन हमारे दिल और दिमाग में इस मैच को किसी अन्य तरह का विचार नहीं है। जैसा बाकी टीमों के खिलाफ खेलते हैं वैसे ही खेलेंगे। क्योंकि, अगर हम एक खिलाड़ी के रूप में इस मैच को लेकर अतिरिक्त दबाव अपने ऊपर डालते हैं, तो यह अच्छा नहीं होगा जैसा कि पहले हुआ है।'
मोहम्मद रिजवान ने यूएई के मैदानों को लेकर भी अपना पक्ष रखा और कहा कि, 'मैंने यह कभी नहीं माना है कि यूएई मैदानों या कहीं और किसी विशेष टीम खासतौर पर पाकिस्तान टीम को ज्यादा फायदा मिलेगा। मैं बस यह मान रहा हूँ कि यूएई एशिया में हैं और यह टूर्नामेंट एशिया में आयोजित हो रहा है।' मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। उन्होंने बीते कुछ साल से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और पाकिस्तान में चल रहे नेशनल टी20 कप में भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम में 3 बड़े बदलाव
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 के लिए पाकिस्तान की टीम में बदलाव की पुष्टि की। ट्विटर पर पीसीबी ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि पाकिस्तानी टीम में हैदर अली, सरफराज अहमद और फखर जमान को शामिल किया गया है।