T20 World Cup 2022 में आज सुपर 12 मुकाबलों की शुरुआत होगी। पहला मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड (AUS vs NZ) के बीच है, तो दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच में खेला जायेगा। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टी20 विश्व कप में मैदानों पर इस्तेमाल हो रही बाउंड्री रोप (रस्सी) को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल, बेन स्टोक्स को गुस्सा इसलिए आया क्योंकि टीम के तेज गेंदबाज रीस टॉपली (Reece Topley) का पैर बाउंड्री रोप पर ही मुड़ गया और वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
बेन स्टोक्स ने इस मुद्दे पर इंग्लैंड की वेबसाइट द क्रिकेटर को दिए एक बयान में कहा कि, 'यह बेवकूफी है। दुर्भाग्य से इसकी वजह से हमारा एक खिलाड़ी चोटिल हुआ और विश्व कप से ही बाहर हो गया है। मुझे यकीन है कि इस समस्या को देखा जाएगा लेकिन हम सभी को मालूम है कि सभी को मैदान पर अपने नाम को दिखाना जरुरी है। लेकिन आपको खिलाड़ियों की सुरक्षा को भी देखना होगा। बाउंड्री लाइन पर उनका पैर पड़ा और उन्हें चोट लगी जिसके कारण वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। हम रीस टॉपली को काफी मिस करेंगे। इसलिए मैं इस हादसे के बाद काफी गुस्सा हूँ।'
आपको बता दें कि आईसीसी इवेंट में बहुत स्पोंसर अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं। इसलिए उनका नाम मैच के दौरान लगातार दिखे इसलिए मैदान पर हर जगह उनका नाम प्रदर्शित किया जाता है। इसलिए बाउंड्री रोप को इस तरह से बनाया गया कि स्पोंसर का नाम उनपर दिखे। आमतौर पर बाउंड्री रोप की ऊँचाई 4-5 सेंटीमीटर होती है लेकिन इन बड़े टूर्नामेंट में वह ऊँचाई 20 सेंटीमीटर हो जाती है और साथ ही मोटाई भी 20 सेंटीमीटर होती है। इसलिए खिलाड़ियों के लिए फील्डिंग करना काफी मुश्किल होता है। बाउंड्री रोप पर बड़े-बड़े पोस्टर लगायें जाते है, जिन पर स्पोंसर्स के नाम लगे रहते हैं।