T20 World Cup 2022 के ग्रुप 2 में खेले गए भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार पारी देखने को मिली। उनकी 82 रनों की नाबाद पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया था। विराट कोहली की बेहतरीन पारी की तारीफ क्रिकेट जगत में हर जगह हो रही है। ऐसे में पाकिस्तान देश में भी उनकी इस जबरदस्त पारी के कसीदे पढ़े जा रहे हैं। मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने टीम को मिली हार के बाद खिलाड़ियों को सुझाव दिया कि वह कोहली की बल्लेबाजी से सीखें कि कैसे बल्लेबाजी की जाती है।
ए स्पोर्ट्स पर शोएब मलिक ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'आप विराट कोहली के सभी छक्कों पर नजर डालें। वह पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह से प्रहार कर रहे थे जैसे वो एक पॉवर हिटर हों लेकिन वो नहीं हैं। लेकिन उन्होंने जितनी गेंदों का सामना किया, उससे उन्हें अंदाजा हो गया कि गेंदबाज क्या कर रहे हैं और पिच कैसा व्यवहार कर रही है।' शोएब मलिक ने पाकिस्तान के मध्यक्रम पर सवाल उठाते हुए भी अहम प्रतिक्रिया दी है।
शोएब मलिक ने युवा बल्लेबाज हैदर अली की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि, 'नए बल्लेबाज के लिए शॉर्ट मिडविकेट थोड़ा ऊपर आ रहा था। हैदर अली को एक विशेष लेंथ की गेंदबाजी करने और मिड विकेट को वापस भेजने की उनकी योजना थी, जहां कैच लिया गया था। उस समय हैदर अली को स्ट्राइक रोटेशन करने की आवश्यकता थी। इस तरह आप विकेट को समझ सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं कि गेंदबाज किस लेंथ से गेंदबाजी कर रहे हैं।' लेकिन हैदर अली ने उनकी योजना के अनुसार शॉट खेला और विकेट गंवा दिया। इसलिए शोएब मलिक ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को सलाह दी है कि वह विराट की पारी से सीखें कि कैसे बल्लेबाजी होती है।