T20 World Cup : बाबर आजम पर भड़कते हुए गौतम गंभीर ने बोली बड़ी बात

Pakistan v England - 7th IT20
टी20 विश्व कप में बाबर आजम ने पहले तीनों मैचों में केवल 8 रन बनाये हैं

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बाबर आजम (Babar Azam) पर निशाना साधते हुए उन्हें सलामी बल्लेबाजी की न सोचते हुए पाकिस्तान टीम (Pakistan) की फ़िक्र करने की बात बोली है। T20 World Cup 2022 में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले दो मैचों में टीम को भारत और जिम्बाब्वे के विरुद्ध हार मिली और उन मुकाबलों में कप्तान बाबर आज़म पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। साथ ही नीदरलैंड्स के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश रहा। इसलिए गौतम गंभीर के मुताबिक बाबर आजम को सलामी बल्लेबाजी त्याग करनी चाहिए और टीम के हित में फैसले लेने चाहिए।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'मेरे अनुसार सबसे पहले, बाबर आजम को अपने बजाय अपनी टीम के बारे में सोचना होगा। अगर आपकी योजना के अनुसार कुछ नहीं होता है, तो आपको फखर जमान को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना चाहिए था। इसे कहते हैं स्वार्थ; एक कप्तान के रूप में स्वार्थी होना आसान है। बाबर और रिजवान के लिए पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करना और इतने सारे रिकॉर्ड बनाना आसान है। यदि आप एक लीडर बनना चाहते हैं, तो आपको अपनी टीम के बारे में सोचना होगा।'

आपको बता दें कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाजों की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहें हैं। इस दौरान उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है लेकिन हाल ही में हुए एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप में बाबर आजम पहले तीनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने इन तीन पारियों में केवल 8 रनों का योगदान दिया है। इसलिए पाकिस्तान के फैन्स और अब गौतम गंभीर भी बाबर आजम को सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं कि बाबर आजम सलामी बल्लेबाज की न सोचते हुए टीम के बारे में सोचें।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now