T20 World Cup : भारतीय गेंदबाज ने बाबर आजम का विकेट लेने की जताई इच्छा, पाकिस्तानी गेंदबाज ने भी जाहिर किये अपने इरादे

Rahul
India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आज होने वाले मुकाबले में बस कुछ ही समय बाकी रह गया है। ऐसे में फैन्स से लेकर क्रिकेट जगत में इस बड़े मुकाबले को लेकर सभी उत्साहित हैं। मैच से पहले हुए खिलाड़ियों के इंटरव्यू में सभी ने इस मैच को लेकर अपनी इच्छाएं जताई हैं, जिसमें टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आशा की है कि वो पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान और सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) का विकेट लेना चाहेंगे।

आईसीसी द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड की गई एक वीडियो में हर्षल पटेल से पूछा गया कि उनकी नजरें इस वर्ल्ड कप में किस बल्लेबाज के विकेट पर होंगी, जिसके जवाब में हर्षल पटेल ने कहा कि मैं पहले मैच में बाबर आजम का विकेट लेना चाहूँगा। क्योंकि वह अपनी टीम के एक शानदार बल्लेबाज हैं। आपको बता दें कि बाबर आजम ने पिछले विश्व कप मैच में भारत के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को 10 विकेटों से जीत दिलाई थी।

मैं विराट कोहली का विकेट लेना चाहूँगा : हारिस रउफ

हर्षल पटेल की निगाहें बाबर आजम की विकेट पर हैं, तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ भी भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को आउट करने का विचार बना रहे हैं। आईसीसी की वीडियो में भी उनसे इस प्रकार का सवाल किया गया कि आप इस विश्व कप में किस बल्लेबाज का विकेट लेना पसंद करेंगे। उन्होंने इस पर जवाब देते हुए विराट कोहली का नाम लिया। आपको बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच इस विश्व कप का यह बड़ा मैच खेला जाना है। टीम इंडिया की निगाहें पिछले टी20 विश्व में मिली हार का बदला लेने पर होंगी, तो पाकिस्तान चाहेगी कि एक बार फिर वह भारतीय टीम को निराशा प्रदान करे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment