बेन स्टोक्स को 6 साल बाद मिला बड़ा छुटकारा, नासिर हुसैन की भावुक करने वाली कमेंट्री

Rahul
Pakistan v England - ICC Men
Pakistan v England - ICC Men's T20 World Cup: Final

टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के फाइनल में इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 5 विकेट से मात देकर ख़िताब अपने नाम किया। साल 2010 के बाद इंग्लैंड टीम ने 12 साल बाद इस ख़िताब को दोबारा जीता है। इससे पहले वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप 2010 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार इतिहास रचा था। उसके बाद एक बार फिर साल 2016 के संस्करण में इंग्लैंड टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन विंडीज टीम के खिलाफ आखिरी ओवर में हार नसीब हुई थी। उस मैच का आखिरी ओवर बेन स्टोक्स ने फेंका था, जिसमें कार्लोस ब्रेथवेट ने लगातार चार छक्के लगाये और वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाया था।

6 साल बाद एक बार फिर बेन स्टोक्स फाइनल मुकाबले में बीच मैदान पर डटे हुए थे। लेकिन 49 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने अपनी टीम को विजेता बना दिया और पिछली फाइनल की हार से छुटकारा पा लिया। आपको बता दें कि कल आखिरी शॉट खेलते समय कमेंट्री में नासिर हुसैन ने उसी पल को याद करते हुए कहा कि, 'बेन स्टोक्स ने लेग साइड में एक सिंगल ले लिया है और बेन स्टोक्स के अलावा कौन ये कर सकता था। 6 साल पहले मिली हार से बेन स्टोक्स को इस बार छुटकारा मिला है।'

आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें साल 2016 और 2022 के टी20 विश्व कप के विनिंग रन की क्लिप शेयर की है। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान टीम ने औसतन बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे इंग्लैंड टीम ने 19 ओवर खत्म होते ही पा लिया। बेन स्टोक्स एक छोर पर खड़े रहे और अपनी टीम को ख़िताब जितवाया।

Quick Links