T20 World Cup के आठवें संस्करण में पाकिस्तान (Pakistan) की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पहले दो मैच में टीम को भारत (India) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा था लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ एकतरफा जीत के साथ पाकिस्तान अभी भी टूर्नामेंट में बना हुआ है और अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जायेगा। लेकिन उससे पहले पाकिस्तान टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दिग्गज बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) चोट से अच्छी तरह से रिकवर नही हो पाए हैं। इसलिए उन्हें आगामी मुकाबले से बाहर कर दिया गया है।
कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले पाकिस्तान टीम के डॉक्टर ने अहम जानकारी प्रेस को प्रदान की, जिसमें उन्होंने बताया कि आगामी मैच में फखर जमान को खिलाकर टीम रिस्क नहीं लेना चाहती है। हालांकि अभी उन्हें किसी भी प्रकार की चोट नहीं है लेकिन वह अपनी घुटने की चोट से पूरी तरह सही नही हो पाए हैं। इसलिए उन्हें दक्षिण अफ्रीका खिलाफ मैच में बैठना पड़ेगा। फखर जमान को एशिया कप के दौरान यह चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने रिकवरी की और टीम में वापसी भी की लेकिन हम उनको लेकर ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने इस टूर्नामेंट में केवल एक मुकाबला खेला, जिसमें उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 16 गेंदों पर 20 रन बनाये थे। उससे पहले उन्होंने भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच नहीं खेला था और अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टीम की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे। पाकिस्तान के लिए यह मैच जीतना बेहद ही जरुरी है। यदि दक्षिण अफ्रीका इस मुकाबले को पाकिस्तान के खिलाफ जीत लेता है, तो पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी।