T20 World Cup 2022 का महामुकाबला (IND vs PAK) कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है। ऐसे में दुनिया भर से फैन्स मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में पहुँच रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच खिलाड़ियों के बीच मुकाबला मैदान के अन्दर चलता है, तो मैदान के बाहर फैन्स भी एक दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आते हैं। लेकिन इस दौरान कुछ फैन्स दोनों देशों का दिल जीत लेते हैं। इसका उदाहारण पाकिस्तान के मूल निवासी मोमिन साकिब हैं, जो आईसीसी विश्व कप 2019 में पाकिस्तान को मिली हार के बाद दिए एक इंटरव्यू से वायरल हो गए थे। उन्होंने भी इस मुकाबले से पहले अपने विचार रखे हैं और उनका मजाकिया अंदाज़ एक बार फिर वायरल हो गया है।
विश्व कप 2019 में वायरल हुए 'मारो मुझे मारो' वाले मोमिन साकिब भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने पहुँच गए हैं और यहाँ वह मीडिया व दोनों देशों के फैन्स से रूबरू हुए, जिसमें उनका मजाकिया अंदाज़ फिर से देखने को मिला। मोमिन साकिब ने इस बड़े मुकाबले से पहले कहा कि, 'काफी दूर-दूर से लोग यह मैच देखने आये हैं और आप इसी से अंदाज़ा लगा लें कि इस मैच का उत्साह कितना है। चाहे वर्ल्ड कप हो या कोई और इवेंट यदि पाकिस्तान और इंडिया का मैच है, तो सारी लाइमलाइट इसी मैच पर रहती है। मैं उम्मीद करता हूँ कि पाकिस्तान और इंडिया का मैच शानदार होगा। उधर से विराट कोहली फॉर्म में रहेंगे, तो इधर से बाबर आजम भी अपनी बल्लेबाजी दिखायेंगे।'
मोमिन साकिब ने पाकिस्तान की जीत को लेकर आगे कहा कि, '1992 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचा था और इस बार पहले आज के मुकाबले में भारत को हराकर और फिर फाइनल जीत कर पाकिस्तान फिर से इतिहास रचेगा।'
मेलबर्न के मौसम और बारिश को लेकर उन्होंने कहा कि, 'इस मैच में बारिश नहीं हो यही हमें दुआ करनी चाहिए। अगर होगी तो सभी फैन्स बारिश की बूंदों को पकड़ लेंगे (मजाकिया अंदाज़ में)।'