3 Players Who Can Replace Babar Azam as a Captain: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत एक खराब सपने जैसी रही है। पहले मैच में मेजबान यूएसए ने सुपर ओवर में पाक टीम को पटखनी दी, तो दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम से 6 रन की हार मिली। लगातार 2 हार के चलते पाकिस्तान टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में कप्तान बाबर आजम पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं और पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ फैन्स उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
पिछले साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में ख़राब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को कप्तानी से हटाया गया था लेकिन उन्हें इस टूर्नामेंट से पहले दोबारा से वाइट बॉल का कप्तान चुना गया। यदि पाकिस्तान टीम इस टी20 वर्ल्ड कप से भी जल्द ही बाहर हो जाती है, तो एक बार फिर बाबर आजम की कप्तानी जा सकती है। ऐसे में कौन से वो खिलाड़ी होंगे बाबर आजम के बाद पाकिस्तान टीम की कमान संभाल सकते हैं।
3 खिलाड़ी जो बाबर आजम को कप्तान के तौर पर रिप्लेस कर सकते हैं
शाहीन शाह अफरीदी
पिछले साल बाबर को कप्तानी से हटाने के बाद शाहीन शाह अफरीदी को टी20 टीम की कप्तानी दी गई थी तो शान मसूद को टेस्ट कप्तान बनाया गया था हालांकि पाक टीम अफरीदी की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई इसलिए उन्हें हटाकर फिर बाबर को कप्तान बनाना पड़ा लेकिन अब मामला एक बार फिर वहीं पहुँच सकता है और शाहीन पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भरोसा जताकर दोबारा उन्हें कप्तानी दे सकता है शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान सुपर लीग में कप्तानी का अनुभव है उनकी कप्तानी में लाहौर कलंदर्स की टीम दो बार चैंपियन बनी है
मोहम्मद रिजवान
बाबर आजम के सलामी जोड़ी दार मोहम्मद रिजवान के पास भी कप्तानी का अनुभव है पाकिस्तान सुपर लीग में उनकी टीम 3 बार फाइनल तक सफर तय कर चुकी है तो एक बार चैंपियन भी बन चुकी है ऐसे में बड़े टूर्नामेंट में टीम को लीड करने का अनुभव रिजवान के पास मौजूद है इसलिए बाबर के स्थान पर मोहम्मद रिजवान एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं
शादाब खान
पाकिस्तान के युवा ऑलराउंडर शादाब खान के पास भी कप्तानी का अनुभव मौजूद है हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब इस्लामाबाद यूनाइटेड ने उनकी कप्तानी में अपने नाम किया था एक ऑल राउंडर और कप्तान के रूप में वह बाबर आजम के स्थान पर चुने जा सकते हैं