3 खिलाड़ी जो विराट कोहली को ओपनिंग पोजीशन पर रिप्लेस कर सकते हैं

ICC Men
ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

3 Players Who Can Replace Virat Kohli as Opening Batter: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत लगातार दो जीत के साथ की है। पहले मैच में आयरलैंड को मात दी तो दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से हराया। इन दो जीत के बाद भी टीम इंडिया की कई समस्याएं बनी हुई। ऑलराउंडर शिवम दुबे और रविन्द्र जडेजा का फॉर्म तो सलामी बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली का फेल होना ये सब लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। भारतीय फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि विराट को अब अपने नंबर 3 के स्थान पर बल्लेबाजी करने आना चाहिए सलामी बल्लेबाज के रूप में वह कामयाब नहीं हो पाए हैं।

हालांकि विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप सलामी बल्लेबाजी करते हुए ही जीती थी। यदि विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो ऐसे कौन से 3 बल्लेबाज होंगे जिन्हें टीम सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका दे सकती है।

3 खिलाड़ी जो विराट कोहली को ओपनिंग पोजीशन पर रिप्लेस कर सकते हैं

संजू सैमसन

India Net Sessions - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024
India Net Sessions - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

भारतीय क्रिकेट टीम में संजू सैमसन को अभी तक प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है लेकिन शिवम दुबे के खराब फॉर्म और विराट कोहली का सलामी बल्लेबाज के रूप में न चलने का जवाब संजू सैमसन को शामिल कर मिल सकता है। दुबे के स्थान पर सैमसन के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज टीम को मिलेगा तो साथ ही वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आ सकते हैं। बांग्लादेश एक खिलाफ हुए वार्म-अप मुकाबले में भी संजू ने सलामी बल्लेबाजी की थी लेकिन वह 1 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए थे।

ऋषभ पन्त

India v Pakistan - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024
India v Pakistan - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पन्त इस समय शानदार फॉर्म में है, यदि विराट और पंत के नंबर को बदला जाए तो कोई खराब फैसला नहीं होगा। पंत को एक और नया रोल मिलेगा तो विराट कोहली को उनका पुराना बल्लेबाजी स्थान मिल जायेगा।

यशस्वी जायसवाल

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हैं जायसवाल
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हैं जायसवाल

टीम इंडिया चाहे तो अपनी पुरानी सोच पर वापस लौट कर यशस्वी जायसवाल को इस वर्ल्ड कप में बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दे सकती है। उन्हें शिवम दुबे के स्थान पर टीम में शामिल कर लिया जाएगा और सलामी बल्लेबाज के रूप में वह रोहित का साथ देने आ सकते हैं। ऐसे में विराट नंबर 3, ऋषभ और सूर्यकुमार यादव 4 या 5 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now