Australia vs Afghanistan Head-to-Head Records and Stats: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में सुपर 8 का रोमांच अपने चरम पर है। हर एक दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले टूर्नामेंट के दूसरे चरण में देखने को मिल रहे है। रविवार, 23 जून को भारतीय समयानुसार ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच टूर्नामेंट का 48वां मुकाबला खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला सुपर 8 का मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीता था, तो अफगानिस्तान ने टीम इंडिया के खिलाफ सुपर 8 का अपना पहला मुकाबला गंवाया था लेकिन अब दोनों टीमें अंतिम चार पर अपनी निगाहें टिकाये हुए है। लेकिन इन दोनों टीमों के बीच अभी तक टी20 इतिहास में एक ही मैच खेला गया है।
पिछले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को दी थी मात
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच अभी तक एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया है। यह मैच पिछले वर्ल्ड कप में एडिलेड के मैदान पर आयोजित हुआ था जिसमें अफगानिस्तान ने दिल तो जीता लेकिन मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168/8 का स्कोर खड़ा किया। 169 रन के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान की आधी टीम 100 से पहले आउट हो गई थी लेकिन अंतिम ओवरों में राशिद खान ने 23 गेंद पर 48 रन की धमाकेदार पारी खेली और टीम को जीत के करीब ले गए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम ओवर में 4 रन से बाजी मार ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच 4 वनडे मैच भी खेले गए हैं। इन सभी मैचों में कंगारू टीम ने जीत हासिल की है। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी 201 रनों की पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने एक यादगार मैच अपने नाम किया। इससे पहले वर्ल्ड कप 2019 और 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को मात दी है, तो 2012 में खेले गए दोनों टीमों के बीच पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में भी कंगारू टीम की जीत हुई थी।