इंग्लैंड को बाहर करने में कोई बुराई नहीं', ऑस्ट्रेलियाई टीम की चाल पर पूर्व कप्तान ने जताई सहमति

इंग्लैंड के ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है
इंग्लैंड के ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है

Tim Paine on England super 8 Scenario: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के नौवें संस्करण का रोमांच अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। ग्रुप स्टेज में से सभी टीम दूसरे राउंड में क्वालीफाई करने की जंग लड़ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सुपर-8 में क्वालीफाई कर चुकी हैं और कई अन्य बड़ी टीमों के ऊपर ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है। इसमें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका का नाम शामिल है। इंग्लैंड को दूसरे राउंड में क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की मदद की जरूरत है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि वे इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर करवाने के पक्ष में हैं।

टिम पेन ने भी जोश हेजलवुड के बयान पर जताई सहमति

दरअसल, इंग्लैंड की टीम ने टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं। उसका एक मैच बारिश में धूल गया था, जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी। अब इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में सबसे आखिरी पायदान पर है और उसका नेट रन रेट भी माइनस में है।

इंग्लैंड को दूसरे राउंड में क्वालीफाई करने के लिए अपने आखिरी दोनों लीग मैच को पहले जीतना होगा और उसको दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हरा दे, ताकी बाद में मामला नेट रन रेट पर आकर रुक जाए।

मगर हेजलवुड ने साफ़ कर दिया है कि हम स्कॉटलैंड के खिलाफ औसत प्रदर्शन करेंगे, हम टूर्नामेंट के किसी भी स्टेज में इंग्लैंड का सामना फिर से नहीं करना चाहते। अगर वो लीग स्टेज के बाद बाहर होती है, तो इससे दूसरी टीमों को भी फ़ायदा होगा।

ऑस्ट्रलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन भी हेजलवुड के तर्क से पूरी तरह से सहमत नजर आए। उन्होंने माना हेरफेर करने में कोई भी बुराई नहीं है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर इससे जुड़ा एक ट्वीट भी सामने आया जिसमें लिखा था, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और होस्ट टिम ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया को स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के रिजल्ट को लेकर क्यों हेरफेर करना चाहिए ताकि इंग्लैंड को आगे बढ़ने की संभावना से वंचित किया जा सके।'

इसके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पेन लिखा,'कोई दिमाग लगाने की बात नहीं। अगर आपके पास मौका है तो एक अच्छी टीम को आगे बढ़ने से रोकना वर्ल्ड कप जीतने में आपकी मदद करने के लिए एक स्मार्ट चाल है।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications