Gautam Gambhir on Sanju Samson: वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। फैंस जल्द से जल्द अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ी को एक्शन में देखना चाहते हैं। भारत ने भी वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का भी चयन किया गया है। संजू के चयन के पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने कहा कि संजू नौसिखिया नहीं है।
गौतम गंभीर ने संजू सैमसन पर दिया बड़ा बयान
स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए गौतम गंभीर ने संजू सैमसन को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘अब जब आपका चयन वर्ल्ड कप टीम में किया गया है तो आपके पास अच्छा मौका है। आपके पास मौका है कि अगर आपको टीम में जगह मिले तो आप भारत को जिताए। आपके पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव है। आप नौसिखिया नहीं है जिन्हें ज्यादा इंतजार करना पड़े।’
संजू सैमसन को लेकर गौतम गंभीर ने आगे कहा कि ‘आप इंटरनेशनल क्रिकेट का स्वाद चख चुके हैं और आपने इंडियन प्रीमियर लीग में भी अच्छा किया है। अब आपके पास वर्ल्ड कप खेलने का भी मौका है। ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है कि संजू यह पूरी दुनिया के सामने साबित करेंगे कि वह इस स्टेज पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। वर्ल्ड कप जैसे मंच पर जब आप यहां अच्छा करते हैं तो पूरी दुनिया देखती और आप पर ध्यान देती है।’
गौतम गंभीर ने संजू सैमसन के प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा कि ‘मुझे ज्यादा देखने की जरूरत नहीं होती। पांच मिनट मेरे लिए काफी होते हैं किसी खिलाड़ी को जानने के लिए। मानसिक रूप से आप हमेशा आगे बढ़ते हैं और स्कील के हिसाब से भी। सबसे अच्छी बात फिटनेस, पावर हिटिंग, विकेटकीपिंग और कप्तानी होती है। उन्होंने कुछ गलत कदम नहीं लिया है। कप्तानी से आप खेल को अच्छी तरह से पढ़ पाते हैं, अच्छा अनुमान लगा पाते हैं। इस तरह से आप एक अच्छे बल्लेबाज बनते हैं। मुझे उम्मीद है कि कप्तानी के वजह से टी20 वर्ल्ड कप में संजू सैमसन अच्छी बल्लेबाजी भी करेंगे।’ बता दें कि संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में 13 मैच में 5 अर्धशतक की मदद से 504 रन बनाए हैं।