T20 World Cup 2024: ‘मैं लड़ता रहूंगा...’, नताशा स्टेनकोविक से तलाक की खबरों के बीच हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान

हार्दिक पांड्या ने निजी जीवन की परेशानियों पर दिया बड़ा बयान (Photo Courtesy: Natasa Stankovic Instagram)
हार्दिक पांड्या ने निजी जीवन की परेशानियों पर दिया बड़ा बयान (Photo Courtesy: Natasa Stankovic Instagram)

Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्म-अप मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बल्ले से धमाल मचाया था। हार्दिक ने मुकाबले में 23 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 40 रनों की तूफानी पारी खेली थी। हार्दिक पांड्या का जीवन पिछले कुछ समय से काफी उथल-पुथल वाले दौर से गुजर रहा है। ऐसे में इस पारी ने उन्हें काफी राहत दी होगी। दरअसल, आईपीएल 2024 के बाद से हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की बात सामने आ रही हैं। खबरों के अनुसार दोनों एक दूसरे से अलग होना चाहते हैं। तलाक के इन्हीं खबरों के बीच हार्दिक पांड्या ने जीवन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

मैं लड़ाई करता रहूंगा - हार्दिक पांड्या

अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में आए मुश्किल वक्त को लेकर हार्दिक पांड्या ने स्टार स्पोर्ट्स से बात की। उन्होंने बातचीत के दौरान बयान देते हुए कहा कि ‘मैं इससे कभी भी भागूंगा नहीं और इससे लड़ता रहूंगा। मुझे लगता है कि आपको लड़ाई में बने रहना ही होता है। ऐसा होता है कि कभी-कभी आपकी लाइफ में ऐसी परिस्थिति आ जाती है, जहां कई चीजे काफी कठिन लगने लगती है। मेरा मानना है कि अगर आप फील्ड या गेम छोड़ देते हैं, तो आपको वो नहीं मिलेगा, जो आप चाहते हैं या फिर वो नतीजा नहीं आएगा, जिसकी आपको तलाश है।’

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा कि ‘इसलिए यह मुश्किल रहा लेकिन इसके साथ ही मैं प्रोसेस के साथ चला हूं। मैंने उन चीजों को फॉलो करने की कोशिश की है जो मैं पहले करता था। ऐसी चीजें होती हैं। अच्छा और बुरा वक्त आता है। यह जिदंगी के फेज हैं जो आते हैं और जाते हैं। मैं इस तरह के फेज से कई बार गुजर चुका हूं और मैं इससे बाहर भी आ जाऊंगा।’

हार्दिक पांड्या ने अपने तलाक की खबरों को लेकर साफ-साफ कुछ नहीं कहा लेकिन उनकी बातों से यह साफ है कि उनकी निजी जीवन में परेशानियां चल रही हैं। ऐसे में उम्मीद यही है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन करें और भारत को दूसरा खिताब जिताए। हार्दिक की मदद से अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने में सफल होती है तो इससे उनके जीवन में भी फिर से खुशियां भर जाएगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now