IND vs AFG, Weather Report, Kensington Oval Bridgetown Barbados: भारत और अफगानिस्तान के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में आज टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का 43वां मुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर दोनों टीम अपने सुपर 8 के अभियान की शुरुआत करेंगी। एक तरफ भारतीय टीम ने 4 में से 3 मैच जीते थे तो अफगानिस्तान को भी 3 मैच में जीत मिली थी। बात अगर मौसम की करें तो मैच के दौरान ब्रिजटाउन में काले बादल आते रहेंगे लेकिन बारिश के कम आसार है। तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
बारिश होने से किसको मिलेगा फायदा और किसको होगा नुकसान?
बारबाडोस के मैदान पर बीते दिन 19 जून को बारिश का एक झोंका देखने को मिला था जिससे कयास लगाये जा रहे हैं कि मैच के दिन भी बारिश की झलक देखने को मिल सकती है। ऐसे में अगर मैच में बारिश की मार देखने को मिलेगी और मुकाबला रद्द हुआ तो किस टीम को फायदा मिलेगा और किसे नुकसान? बता दें कि ग्रुप स्टेज के समापन के बाद सुपर 8 में भी 2 ग्रुप में टीमों को बांटा गया है। ग्रुप 1 में पहला मैच भारत बनाम अफगानिस्तान अगर आज बारिश की भेंट चढ़ा तो दोनों टीमों को 1-1 अंक सयुंक्त रूप से मिल जायेगा। लेकिन अगर मैच पूरा हुआ तो टीम इंडिया का पलड़ा अफगानिस्तान के खिलाफ भारी नजर आता है।
इस मैदान पर अभी तक 47 टी20 मैचों का आयोजन हुआ है जिसमें 30 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि 14 बार ही लक्ष्य का पीछा किया गया है। इस मैदान की पिच का औसतन स्कोर पहली पारी में 138 है तो दूसरी पारी में यह घटकर 125 हो जाता है।
बारबाडोस मैदान पर भारत और अफगानिस्तान का रिकॉर्ड
इस मैदान पर अफगानिस्तान टीम ने अभी तक एक मैच खेला है। साल 2010 में अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से हुआ जहाँ 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम महज 80 रन पर सिमट कर रह गई। दूसरी तरफ टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2010 के दौरान इस मैदान पर 2 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे और दोनों में टीम को हार मिली थी।