IND vs AFG, Pitch Report Kensington Oval Bridgetown Barbados Records and Stats: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर 8 का रोमांच शुरू हो चुका है। भारतीय टीम अपना पहला सुपर 8 का मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ गुरूवार, 20 जून को खेलने उतरेगी। यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जायेगा। बारबाडोस के मैदान पर टूर्नामेंट के अभी तक 5 मुकाबले खेले गए है, जिसमें 1 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा तो 1 मुकाबला (नामीबिया vs ओमान) लो स्कोरिंग के साथ टाई रहा था। इसके अलावा बाकी मुकाबलों में इस मैदान की पिच पर बल्लेबाजों को भरपूर मदद मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 200 रन के आंकड़े को पार किया था।
क्या कहती है ब्रिजटाउन की पिच?
केंसिंग्टन ओवल की पिच पर हमेशा बल्ले और गेंद का बराबरी का मुकाबला देखने को मिला है। बल्लेबाजों के लिए लम्बी हिट लगाने का मौका रहता है तो गेंदबाज भी अपनी छाप इस मैदान पर छोड़ते नजर आते हैं। इसलिए टूर्नामेंट में दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला इस मैदान पर खेलेंगी। ऐसे में अफगान टीम के स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाज चुनौती पेश कर सकते हैं जबकि टीम इंडिया की गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
इस मैदान पर अभी तक 47 टी20 मैचों का आयोजन हुआ है जिसमें 30 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि 14 बार ही लक्ष्य का पीछा किया गया है। इस मैदान की पिच का औसतन स्कोर पहली पारी में 138 है तो दूसरी पारी में यह घटकर 125 हो जाता है। साल 2022 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर 224 रन बनाये थे जोकि इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर है। श्रीलंकाई टीम द्वारा इस मैदान पर सबसे कम स्कोर 87 बनाया गया है।
बारबाडोस मैदान पर भारत और अफगानिस्तान का रिकॉर्ड
इस मैदान पर अफगानिस्तान टीम ने अभी तक एक मैच खेला है। साल 2010 में अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से हुआ जहाँ 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम महज 80 रन पर सिमट कर रह गई। दूसरी तरफ टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2010 के दौरान इस मैदान पर 2 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे और दोनों में टीम को हार मिली थी।