India vs Afghanistan Head-to-Head Records and Stats: बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 43वां मुकाबला खेला जायेगा। सुपर 8 में होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। ग्रुप स्टेज में जहाँ टीम इंडिया ने 4 में से 3 मुकाबले जीते और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड समेत 3 मुकाबले जीते और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम को हार मिली थी। बात अगर दोनों टीमों के बीच हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की करें तो इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का पलड़ा अफगान टीम के खिलाफ एकतरफा है। अभी तक दोनों टीमों के बीच 8 मैच आयोजित हुए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 7 में जीत प्राप्त की है जबकि 1 मैच बिना किसी नतीजे के रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 3 बार हराया
दोनों टीमों के बीच 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है जिसमें 3 मैच टी20 वर्ल्ड कप में आयोजित हुए है। इन तीनो मुकाबलों में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की है। साल 2010 में पहली बार दोनों टीमों की टक्कर हुई और टीम इंडिया ने 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया जबकि 2 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप 2012 में भारतीय टीम ने 23 रन से अफगानिस्तान को मात दी थी। पिछली बार दोनों टीम की भिड़ंत टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हुई थी। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 66 रन से जीत प्राप्त की थी।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये हैं। उन्होंने अभी तक 5 मैच में अफगान टीम का सामना किया और कुल 201 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने एक शानदार शतक भी बनाया है दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने 1 शतक के साथ 5 मैच में कुल 196 रन बनाये हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए हैं। दूसरी तरफ अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 163 रन मोहम्मद नबी ने बनाये हैं तो सबसे ज्यादा 5 विकेट फरीद अहमद के नाम रहे हैं।