IND vs PAK Pitch Report: भारत और पाकिस्तान के बीच आज रात 8 बजे से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। हालांकि मैच के दौरान इस्तेमाल की जानी पिच को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। भारत-पाकिस्तान का मुकाबला उसी पिच पर होगा जिसपर नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट का 16वां मुकाबला खेला गया था। नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 103/9 का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहले 4 विकेट महज 12 रन पर गंवा दिए थे। लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर की जूझारू पारी के चलते प्रोटियाज ने यह मुकाबला 1.1 ओवर पहले रहते जीत लिया। अब कयास लगाये जा रहे है कि यदि टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम इसी पिच पर फिर से मुकाबला करती हुई नजर आती है स्कोर 100 से भी कम का बन सकता है।
न्यूयॉर्क की पिच पर बल्लेबाजों ने किया संघर्ष
नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को पिछले 3 महीनों में अस्थायी रूप से बनाया गया है। यहाँ पर 4 ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल किया जा रहा है जोकि ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर से बनवाई गई और फिर उन्हें यहाँ पहुंचाया गया। हालांकि इन पिचों पर अभी तक खेली सभी टीम के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आये हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका केवल 77 रन पर ढेर हो गई तो दक्षिण अफ्रीका ने 17वें में लक्ष्य को चेज किया ।
भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए दूसरे मैच में भी आयरिश टीम केवल 96 रन पर सिमट गई थी और टीम इंडिया ने 13वें ओवर में टारगेट को हासिल किया। कनाडा पहली ऐसी टीम बनी जो न्यूयॉर्क मैदान की पिच पर 100 से अधिक रन बनाने में कामयाब रही। आयरलैंड के खिलाफ कनाडा ने 137 रन बनाये जवाब में आयरिश टीम 125 रन ही बना सकी। चौथा मुकाबला यहाँ दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेला गया जिसमें नीदरलैंड की टीम 104 रन का टारगेट ही दक्षिण अफ्रीका के सामने रख पाई। इस लक्ष्य के जवाब में एक समय पर प्रोटियाज टीम का स्कोर 10 ओवर में 32 रन पर 4 विकेट था लेकिन बाद में डेविड मिलर के शानदार अर्धशतक के चलते टीम ने 19वें ओवर में जीत प्राप्त कर ली।