Oman Captain on Australian Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Cricket Team) ने अभी तक अपने सफर का आगाज नहीं किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 जून को वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला ओमान से खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मुकाबले में ओमान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करेगी। लेकिन ओमान के कप्तान भी कंगारू टीम से टक्कर के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने मैच के पहले ऑस्ट्रिलियाई टीम को हड़काते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब आप एक बार मैदान पर उतरते हैं तो मैदान पर आपसे कोई बड़ा नहीं होता।
मैदान पर कोई बड़ा नहीं होता- आकिब इलियास
ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मुकाबले से पहले आकिब इलियास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा कि, ‘एक बार जब आप मैदान पर उतरते हैं तो कोई बड़ा नाम नहीं होता, मैदान पर आपसे बड़ा कोई नहीं होता है। यह हमारे लिए एक और मैच की तरह है और मुझे नहीं लगता है कि हम इसमें कुछ ज्यादा अलग तरीके से खेलेंगे। वह एक टीम हैं हमारी तरह सेम लेवल पर। उन्होंने वही किया है जो हम कर रहे हैं। हमने भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया उन्होंने ने भी क्वालीफाई किया। इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। हम बिल्कुल उनका सम्मान करते हैं।’
वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘आपने देखा कि गेंद पिछले मुकाबले में घूम रही थी और थोड़ा नीचे रह रही थी। कंगारू टीम के पास स्टीव स्मिथ और मार्नश लैबुशेन जैसे कुछ शानदार तकनीक के अच्छे खिलाड़ी थे लेकिन अब मुझे नहीं लगता कि उनके पास ऐसे बहुत खिलाड़ी हैं। वह बड़े शॉट लगाने चाहते हैं। वह सिर्फ छक्के जड़ना चाहते हैं। लेकिन हर दिन एक जैसा नहीं होता है अगर हमें नामिबिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले की तरह विकेट मिला तो यह परेशानी खड़ी कर सकता है।’
ओमान के कप्तान के बयान से साफ है कि वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के स्पिन खेलने की तकनीक पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि ओमान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने खेल से कितना सबको प्रभावित कर पाती है।